सहारनपुर संवाददाता- गौरव सक्सेना
यूपी के सहारनपुर स्थित जिला अस्पताल के महिला चिकित्सालय से बुधवार की सुबह 5 बजे बच्चा चोरी करने का मामला सामने आया है। 5 बेटियों के बाद हुए बेटे के चोरी होने की घटना के बाद से महिला अस्पताल में हड़कंप मच गया परिजनों की सूचना के बाद पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है पुलिस जिला अस्पताल मे आने जाने वालो की सी सी टी वी फुटेज खंगालने मे जुटी है वही परिजनों का कहना है, आरोपी एक महिला है जो कई दिन से अस्पताल में भर्ती थी।
परिवार के सभी लोग काफी खुश थे…
पूरा मामला जिले के महिला अस्पताल का है, यहां बेहट के गांव पाजराना के रहने वाले महफूज की पत्नी सहरीन को प्रसव पीड़ा होने पर 13 अगस्त को अस्पताल में दोपहर के समय भर्ती कराया गया 14 अगस्त की सुबह महिला की डिलीवरी हुई और उसने एक बच्चे को जन्म दिया बच्चे के पिता महफूज ने बताया, बेटा होने पर काफी खुशी हुई परिवार के सभी लोग काफी खुश थे।
महिला सहरीन की जेठानी शमीम ने बताया, 16 अगस्त यानी बुधवार की सुबह 5 बजे सहरीन सोई हुई थी मैं थोड़ी देर के लिए वार्ड से बाहर गई इसके बाद अंदर आई तो मेरी भी आंख लग गई सहरीन की जब आंख खुली तो देखा बेड पर बच्चा नहीं था उसने मुझे जगाया और बताया बच्चा नहीं है।
सवाल का ना तो जवाब दिया…
जिला महिला अस्पताल की सीएमएस डॉक्टर इंदिरा सिंह का कहना है, बच्चा चोरी की घटना की जांच पुलिस कर रही है तो वही मीडिया के सवालिया घेरे मे घिरी सीएमएस डॉक्टर इंद्रा सिंह ने मीडिया द्वारा पूछे गए एक भी सवाल का ना तो जवाब दिया ना ही महिला अस्पताल की खच्चर भरी सुविधाओ की सुध लेने आई बल्कि पूरे मामले को क्षेत्रीय पुलिस को सौंपती नज़र आये सीएमएस इंद्रा सिंह क्या योगीराज मे इस तरह से अधिकारी अपने विभाग मे होने वाले किसी भी तरह के घटनाक्रम पर पल्ला झाड़ने का काम बड़ी ही आसानी से कर सकेंगे।