CEC: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने आज दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रेस कांफ्रेंस की.मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव की तारीखों को लेकर ऐलान किया है.इस दौरान उनके साथ चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू भी मौजूद रहे.मुख्य चुनाव आयुक्त ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि,देश में कुल 96.8 करोड़ मतदाता हैं जिनमें 49.7 करोड़ पुरुष और 47 करोड़ महिलाएं हैं.देश में इस बार 1.82 करोड़ मतदाता पहली बार वोट डालेंगे।
read more: क्षेत्र के विकास हेतु जनता की आवाज को देश सर्वोच्च सदन में उठाता रहूंगा – दर्शन सिंह
देश में 97 करोड़ पंजीकृत मतदाता-EC
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि,हमारे पास 97 करोड़ पंजीकृत मतदाता,10.5 लाख मतदान केंद्र,1.5 करोड़ मतदान अधिकारी और सुरक्षा कर्मचारी,55 लाख ईवीएम और 4 लाख वाहन हैं.बुजुर्ग मतदाता भी लोकतंत्र के इस महापर्व में आसानी से हिस्सा ले सकें इसके लिए मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि,85 वर्ष से अधिक उम्र के जितने भी मतदाता हैं उनके घर जाकर मतदान करवाया जाएगा.इस बार देश में पहली बार ये व्यवस्था एक साथ लागू होगी जो 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता हैं और जिन्हें 40 प्रतिशत से अधिक की विकलांगता है उनके पास हम फॉर्म पहुंचाएंगे अगर वो मतदान का ये विकल्प चुनते हैं।
21.5 करोड़ युवा मतदाता हमारे पास-EC
राजीव कुमार ने बताया देश के 12 राज्यों में महिला मतदाताओं का अनुपात पुरुष मतदाताओं से अधिक है.देश में 20 से 29 वर्ष की आयु के बीच 19.47 करोड़ मतदाता हैं इसके अलावा देश में करीब 21.5 करोड़ युवा मतदाता हैं.मुख्य चुनाव आयुक्त ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया है,चुनाव के लिए हमारी तैयारी पूरी है और हमारे यहां होने वाले चुनाव पर पूरी दुनिया की नजर है….चुनाव में खून खराबे और हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है,जहां से भी हमें हिंसा की खबर मिलेगी,हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
आपराधिक इतिहास वाले उम्मीदवारों को सख्त हिदायत
मुख्य चुनाव आयुक्त ने राजनीतिक दलों की ओर से आपराधिक इतिहास वाले उम्मीदवारों को सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि,जो भी पार्टी आपराधिक रिकॉर्ड रखने वाले उम्मीदवार को चुनाव में उतारेगी उसको ये बताना पड़ेगा कि,उसे ऐसा कोई कैंडिडेट क्यों नहीं मिला जिसका कोई आपराधिक इतिहास नहीं था.आपराधिक इतिहास रखने वाले प्रत्याशी को भी 3 बार विज्ञापन देकर अपनी क्रिमिनल हिस्ट्री बतानी पड़ेगी।
read more: राजनैतिक प्रतिद्वंद्विता के चलते गांव का रुका विकास,ग्रामीणों ने लगाया प्रधान पर गम्भीर आरोप