मऊ संवाददाता- कमलेश कुमार पाल
Uttar Pradesh: मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर द्वारा जनपद के स्थापना दिवस का कार्यक्रम जीवन राम छात्रावास के मैदान (सोनी धापा बालिका इंटर कॉलेज) में सांस्कृतिक कार्यक्रम व लोक कल्याण तथा जन जागरूकता कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा स्थापना दिवस के अवसर पर बताया गया कि जनपद की स्थापना 19 नवंबर 1988 को हुआ था, तब से जनपद निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है, उन्होंने बताया कि अच्छे कार्य के निर्माण में अच्छे व्यक्ति के व्यक्तित्व की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका होती ह।
जिस प्रकार जनपद के स्थापना में स्व0 कल्पनाथ राय की रही। जनपद के विकास की कड़ी में उन्होंने बताया कि मऊ जनपद से कई अन्य जनपद विकास के मामले में पीछे हैं। जिस प्रकार जनपद का विकास हो रहा है निश्चित रूप से स्व0 कल्पनाथ राय जी का सपना एक न एक दिन पूरा होता हुआ दिखाई देगा।
read more: विधानसभा चुनाव : PM Modi को पनौती कहते हुए Rahul gandhi ने बताया मैच हारने की वजह..
छात्राओं एवं महिलाओं को बधाई दी
जिला पंचायत अध्यक्ष माननीय मनोज राय द्वारा अपने संबोधन में बताया गया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश का सुप्रसिद्ध एवं औद्योगिक दृष्टि से समुन्नत जनपद मऊ का इतिहास काफी पुराना है। कहा जाता है कि इसी तमसा तट पर कवि महर्षि वाल्मिकी का आश्रम था। जब यह इलाका घोर घना जंगल था। यहाँ बहने वाली नदी के आस-पास जंगली व आदिवासी जातियाँ निवास करती थीं। यहाँ के सबसे पुराने निवासी नट माने जाते है। इस इलाके पर उन्हीं का शासन भी था।
मलिक बंधुओं के बीज भीषण युद्ध
उन दिनों इस क्षेत्र में मऊ नट का शासन था। कब्जे को लेकर मऊ नट एवं मलिक बंधुओं के बीज भीषण युद्ध हुआ, जिसमें मऊ नट का भंजन (मारा गया) हुआ और इस क्षेत्र को मऊ नट भंजन कहा गया, जो कालान्तर में मऊनाथ भंजन हो गया। स्वर्गीय कल्पनाथ राय द्वारा मऊ को जनपद बनाने की मांग लंबे समय से की जा रही थी, लम्बे प्रयासों के बाद 19 नवंबर 1988 को इसकी स्थापना स्व0 कल्पनाथ राय द्वारा की गई। उनकी सोच थी कि मऊ को कमिश्नरी बना दिया जाए, लेकिन उनका सपना अधूरा रह गया उन्होंने कहा कि अगले वर्ष जनपद के स्थापना दिवस पर भव्य कार्यक्रम कराए जाएंगे, जिससे जनपद के आसपास के लोग भी जागरूक होंगे। अंत में छठ त्यौहार को ध्यान में रखते हुए जनपद वासियों एवं कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं एवं महिलाओं को बधाई दी गई।
जन जागरूकता कार्यक्रम कराया
जिला समाज कल्याण अधिकारी/प्रोवेशन अधिकारी अनुज कुमार द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत जन जागरूकता कार्यक्रम कराया गया। सोनी धापा बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का संचालन राजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष नूपुर अग्रवाल, अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री, जिला पूर्ति अधिकारी विकास गौतम, जिला कार्यक्रम अधिकारी अजीत कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं एवं महिलाएं तथा जनपदवासी उपस्थित रहे।