Chhattisgarh News:अब जब देश में लोकसभा चुनाव बेहद नजदीक आ गए हैं ऐसे में कई राज्य सरकारों की ओर से सरकारी कर्मचारियों के लिए तरह-तरह की घोषणएं की जा रही हैं.यूपी,हरियाणा और कर्नाटक सरकार के बाद अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी सरकारी कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी दी है. होली के लिए बड़ी सौगात देते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य स्तर पर सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में 4प्रतिशत की बढ़ोतरी का ऐलान किया है.इस घोषणा के बाद अभी तक मिलने वाला महंगाई भत्ता 42 से बढ़कर 46 प्रतिशत हो गया है.महंगाई भत्ते में वृद्धि की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव ने बताया कि,राज्य के कर्मचारियों को 7वें वेतनमान में 4 प्रतिशत महंगाई भत्ते में और पेंशनरों के महंगाई राहत में 4 प्रतिशत की वृद्धि करने का निर्णय लिया है.ये महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत 1 मार्च 2024 से लागू होगा।
Read More:पूर्व IAS अधिकारी नवनीत सहगल को बड़ी जिम्मेदारी,प्रसार भारती बोर्ड के चेयरमैन हुए नियुक्त
कर्मचारियों की सुनेगी सरकार
प्रेस कांफ्रेस को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने संविदा और अन्य राज्य सरकार के कर्मचारियों की मांगों और शिकायतों के समाधान के लिए 5 सदस्यीय समिति के गठन की घोषणा की है.उन्होंने कहा, “हमने राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए 7वें वेतन आयोग के तहत डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी करने और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत में भी 4 फीसदी की बढ़ोत्तरी करने का फैसला किया है।
Read More:मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल BJP में हुई शामिल
पत्रकारों को न्याय दिलाने के लिए बनेगी कमेटी
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि,पत्रकारों एवं मीडियाजगत से जुड़े बंधुओं के खिलाफ उत्पीड़न की अनेक शिकायतें सामने आई थी.हमारे मीडिया विभाग ने भी पत्रकारों के खिलाफ किए गये कथित झूठे मुकदमे एवं उत्पीड़न आदि की जानकारी देते हुए न्याय दिलाने मांग की थी.इस संबंध में हम गृह सचिव की अध्यक्षता में कमेटी बनाने की घोषणा करते हैं.मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि,इस कमेटी में पत्रकारों समेत अन्य सदस्यों को भी नियुक्त किया जाएगा।
Read More:दूसरे की जगह पेपर देना IAS को पड़ा भारी , हुई 3 साल की सजा
5 लाख लोगों को मिलेगा लाभ
छत्तीसगढ़ सरकार के इस फैसले से राज्य सरकार के लगभग 3.90 लाख कर्मचारियों और 1.20 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा.साय ने कहा कि,बढ़ोत्तरी इस साल 1 मार्च से प्रभावी होगी.इस बढ़ोत्तरी के साथ 7वें वेतन आयोग के तहत डीए 46 फीसदी और छठे वेतन आयोग के तहत 230 फीसदी तक पहुंच जाएगा.इस संबंध में अधिकारियों ने कहा कि,इस बढ़ोत्तरी से सरकारी खजाने पर प्रति वर्ष 816 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।
Read More:चुनाव से पहले CM नीतीश कुमार ने किया कैबिनेट का विस्तार, इन मंत्रियो ने ली शपथ…
एरियर की भी दी जाएगी आखिरी किस्त
सीएम विष्णु देव साय ने मीडिया कर्मियों की मौजूदगी में बताया कि,राज्य के अधिकारियों और कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग के तहत एरियर की आखिरी किस्त भी दी जाएगी.इसको लेकर सीएम साय ने आगे बताया,उनकी पार्टी ने पिछले साल विधानसभा चुनाव से पहले संविदा और अन्य कर्मचारियों की मांगों और शिकायतों को दूर करने का वादा किया था.इस उद्देश्य के लिए प्रमुख सचिव,पंचायत और ग्रामीण विकास निहारिका बारिक की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है।