Chhattisgarh: विश्व छय दिवस वर्ल्ड टीबी डे के मौके पर नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित राष्ट्रीय समारोह में टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए छत्तीसगढ़ राज्य को उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया।नई दिल्ली में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री,रसायन और उर्वरक मंत्री जेपी नड्डा ने की।
Read More: Bhupesh Baghel: पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे के घर ED का शिकंजा, 15 ठिकानों पर छापेमारी
‘वर्ल्ड टीबी डे’ पर प्रथम पुरस्कार से सम्मानित छत्तीसगढ़

कार्यक्रम में भारत के सभी राज्यों से स्वास्थ्य सचिव,राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन संचालक,राज्य क्षय अधिकारी,विभिन्न मंत्रालयों के अधिकारी,राज्य सलाहकार व विश्व स्वास्थ्य संगठन के सलाहकार भी शामिल हुए।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के हाथों से छत्तीसगढ़ की ओर से प्रथम पुरस्कार छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संचालक विजय दयाराम ने प्राप्त किया।इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ को भारत सरकार द्वारा उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किए जाने पर अपनी खुशी जाहिर की और स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी।
टीबी मुक्त पंचायत अभियान के तहत मिला पुरस्कार
आपको बता दें कि,विश्व क्षय दिवस के मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य को टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान में प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।छत्तीसगढ़ को यह सम्मान 50 लाख आबादी से अधिक वाले राज्यों की श्रेणी में टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों के सर्वाधिक अनुपात के लिए दिया गया है।टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत 2023 में टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान की शुरुआत की गई थी।इस अभियान के पहले वर्ष में छत्तीसगढ़ की 2260 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित किया गया था जो वर्ष 2024 में बढ़कर यह संख्या 4102 हो गई।
2024 में की थी 100 दिवसीय ‘निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ अभियान’ की शुरुआत

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राज्य को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित होने पर अपनी खुशी जताते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी।इस मौके पर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य सचिव अमित कटारिया को निर्देश दिया कि,100 दिवसीय अभियान के दौरान सभी चिन्हित संभावित मरीजों की एक्स-रे और नाट परीक्षण को प्राथमिकता से पूरा किया जाए उनका तत्काल पंजीकरण एवं उपचार संबंधित निर्देश भी दिए।छत्तीसगढ़ सरकार ने 7 दिसंबर 2024 से राज्य में 100 दिवसीय निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ अभियान की शुरुआत की थी।इस अभियान के माध्यम से सरकार ने राज्य में उद्योगपतियों,कॉरपोरेट्स जगत,एनजीओ व आम जनता से टीबी मरीजों को गोद लेने की अपील की थी।