Chhattisgarh Food Poisoning: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। बुधवार को कोंडागांव के मर्दापाल थाना क्षेत्र के ग्राम हंगवा में छठी कार्यक्रम के बाद सामूहिक भोज के दौरान चिकन और मटन खाने से चार बच्चों समेत 15 लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए। इस घटना में एक आठ साल की बच्ची की अस्पताल जाते समय रास्ते में मौत हो गई।
कक्षा दूसरी की छात्रा की अस्पताल ले जाते वक्त मौत

कोंडागांव जिले के ग्राम हंगवा में आयोजित छठी कार्यक्रम के बाद सामूहिक भोज में शामिल हुए ग्रामीणों को पेट दर्द और दस्त की शिकायत होने लगी। इनमें से 16 लोग बीमार हुए और उन्हें जिला अस्पताल कोंडागांव ले जाया गया। इनमें से एक कक्षा दूसरी की छात्रा जयंती कोर्राम की हालत गंभीर हो गई और उसे अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद जिला प्रशासन के अधिकारी अस्पताल पहुंचे और घटना का जायजा लिया।
मुख्यमंत्री और मंत्री ने घटना पर जताया दुख

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “कोंडागांव जिले के मर्दापाल क्षेत्र के ग्राम हंगवा में फूड पॉइजनिंग से एक बच्ची की मृत्यु और 15 लोगों के बीमार होने की खबर अत्यंत दुखद है। घटना की जानकारी मिलते ही मंत्री श्री केदार कश्यप ने जिला अस्पताल पहुंचकर पीड़ितों का हालचाल जाना। अधिकारियों और चिकित्सकों को इलाज की बेहतर व्यवस्था के लिए निर्देशित किया गया है। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं और पीड़ितों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”
मंत्री केदार कश्यप ने अस्पताल पहुंचकर हालात का लिया जायजा

मंत्री केदार कश्यप ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल पहुंचकर पीड़ितों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। साथ ही उन्होंने डॉक्टरों और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ताकि इलाज में कोई कमी न हो। फिलहाल, फूड पॉइजनिंग के शिकार सभी लोगों का इलाज जारी है, और उनकी हालत में सुधार होने की उम्मीद जताई जा रही है।
जिला प्रशासन की ओर से त्वरित कार्रवाई
घटना के बाद जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ितों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास किया है। अस्पताल में डॉक्टरों की टीम भी इलाज के लिए तैनात की गई है। इस घटना ने कोंडागांव के ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं, और अधिकारियों को सतर्क रहने की आवश्यकता को भी उजागर किया है।
Read More: Bijapur में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 3 नक्सली मारे गए..