Chief Minister of Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद सीएम को लेकर सस्पेंस बना हुआ था, बता दें छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने 54 विधानसभा सीटें जीती हैं , इन तीनों राज्यों में भाजपा की जीत के बाद सभी को नए सीएम की घोषणा होने का इंतजार है, वहीं छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लोगों का अब इंतजार खत्म हो गया है, पिछले कई दिनों से मुख्यमंत्री को लेकर तमाम नामों पर कयास लगाए जा रहे थे। वहीं आज विधायक दल की बैठक में फैसला हुआ की छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री कौन बनेगा।
Read more : पुलिस ने अर्न्तराज्यीय गिरोह का किया पर्दाफाश, 5 आरोपी गिरफ्तार
विष्णुदेव साय बहुत अच्छे व्यक्ति हैं- BJP
सूत्रों के मुताबिक छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय होंगे, यह फैसला विधायक दल में लिया गया है। जहां विष्णुदेव साय को विधायक दल का नेता नियुक्त किया गया है, वहीं इसका प्रस्ताव रमन सिंह ने किया , जिसके बाद यह अरुण साब और बृजमोहन अग्रवाल ने समर्थन किया है।वहीं BJP विधायक दल की बैठक पर बीजेपी नेता ने कहा कि (विष्णुदेव साय बहुत अच्छे व्यक्ति हैं, हमारे प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं, बहुत सहज हैं, सरल हैं, विनम्र हैं और एक ऐसा चेहरा हैं जिसका कोई विरोध नहीं कर पाया)
बता दें कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा नहीं की थी, जिसके कारण इस बात को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि मुख्यमंत्री कौन होगा, साथ ही सीएम पद की रेस में विष्णुदेव साय के साथ- साथ रेणुका सिंह का नाम भी शामिल था। वहीं हाल में ही रेणुका सिहं ने सासंद पद से इस्तीफा दिया है।