विधानसभा चुनाव: 2023: देश में 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव 2023 के मतदान चालू हो गए है। छत्तीसगढ़ में Assembly Election 2023 के पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को संपन्न हुआ था। पहले चरण के तहत मतदान 20 सीटों पर हुआ था। वहीं छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 17 नवंबर यानी आज शुक्रवार को 70 सीटों पर मतदान शुरू हो गई है।
दूसरे चरण में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव और राज्य के 8 मंत्रियों, 4 सांसदों समेत 958 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज शाम तक मतदान की पेटी बंद हो जाएगा। 69 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी। केवल नक्सल प्रभावित बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के 9 मतदान केन्द्रों में सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होंगे।
राज्य में कुल 90 विधानसभा सीट
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधानसभा सीटें है। जिसमें पहले चरण में 20 सीटों पर मतदान संपन्न हो चुके है। राज्य विधानसभा चुनाव में इस बार सत्ताधारी दल कांग्रेस ने कुल 90 में से 75 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। वहीं, दूसरे ओर बीजेपी छत्तीसगढ़ में सत्ता लाने का पूरा प्रयास कर करेगी। भारतीय जनता पार्टी राज्य में सत्ता में वापसी करना चाहती है। बीजेपी ने यहां 2003 से 2018 तक लगातार 15 सालों सक सरकार में थी।
राजनीतिक दलों ने उतारे मैदान में प्रत्याशी
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव दूसरे चरण में कांग्रेस ने 70 और बीजेपी ने 70 प्रत्याशी तथा 43 उम्मीदवार आम आदमी पार्टी (AAP) से है। वहीं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) से 62, हमर राज पार्टी के 33, से बीएसपी (BSP) 43 तथा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से 26 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। राज्य में चुनाव को लेकर कांटे की टक्कर कांग्रेस और बीजेपी के बीच देखने को मिलेगी।
Read More: सांड के हमले में युवक की मौत…
70 सीटों पर जानें कितने मतदाता
छत्तीसगढ में दूसरे चरण में कुल 1 करोड़ 63 लाख 14 हजार 479 मतदाता है। यह सभी मतदाता आज 70 सीटों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 81 लाख 41 हजार 624 है, और महिला मतदाता की संख्या 81 लाख 72 हजार 171 है, जबकि 684 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं। मतदान केंद्रों में से 700 संगवारी बूथ हैं। जिनका प्रबंधन महिला मतदानकर्मियों द्वारा किया जाएगा। वहीं छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में 70 सीटों सीएम भूपेश बघेल और डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव समेंत 958 उम्मीदवारों की किस्मत आज मतदान पेटी में बंद हो जाएगी। बता दें कि दूसरे चरण में पाटन, अंबिकापुर और सक्ती विधानसभा समेत कई सीटों पर कांटे की टक्कर है।