लखनऊ संवाददाता : MOHD KALEEM
लखनऊ : सपा विधायक अभय के साले संदीप सिंह के खिलाफ विभूतिखंड पुलिस ने अवैध शस्त्र प्रकरण में चार्जशीट दाखिल कर दी है। संदीप के खिलाफ नागालैंड से अवैध शस्त्र लाइसेंस मुख्तार अंसारी के लखनऊ के पते पर बनवाकर ट्रांसफर करवाने के साक्ष्य मिले हैं। दूसरी तरफ पुलिस ने इस पूरे खेल में लाइसेंस विभाग की मिलीभगत साबित होने पर डीएम को पत्र लिखकर असलहा विभाग के जिम्मेदारों पर कार्रवाई करने की भी सिफारिश की गई है।
छिपाया गया आपराधिक इतिहास
एसटीएफ ने 27 मई को विभूतिखंड निवासी संदीप सिंह को गिरफ्तार कर एक राइफल और एक पिस्टल बरामद की थी। जिसमें राइफल का नागालैंड से फर्जी लाइसेंस बनवाया गया था। जिसे फर्जीवाड़ा कर वहां के चीफ सेक्रेटरी से एनओसी लेकर लखनऊ मुख्तार अंसारी के सरकारी आवास 107 बी दारूलशफा पर ट्रांसफर कराया गया था। वहीं पिस्टल का लाइसेंस जो अध्योध्या से बनवाया गया था, उसमें आपराधिक इतिहास छिपाया गया था।
Read more: आरव हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा…
कानूनी कार्रवाई के लिए पत्र लिखा
विभूतिखंड़ पुलिस ने विवेचना में पर्याप्त सूबूत होने पर उसके खिलाफ चार्ट शीट दाखिल कर दी। जिसमें कहा गया है कि संदीप के पास मिली जिस राइफल का लाइसेंस है। वह नागालैंड निवासी नोक्यू के नाम का है। दूसरी तरफ संदीप की लाइसेंस संबंधी पत्रावली असलहा विभाग से नहीं मिली थी। जबकि पुलिस और एसटीएफ ने असलहा विभाग के अधिकारियों को पत्र लिखकर कई बार जानकारी मांगी। जिसके बाद गोपनीय जांच में सामने आया कि असलाह विभाग के कर्मचारियों की मलीभगत से यह खेल हुआ। पुलिस ने जिलाधिकारी से इस मामले में असलहा विभाग के तत्कालीन कर्मचारियों पर विभागीय और कानूनी कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है।