UP By-Election Live: देश में एक तरफ महाराष्ट्र और झारखंड में आज सुबह से मतदान हो रहा हैं वहीं उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर भी सुबह से उपचुनाव के लिए मतदान जारी है लेकिन यूपी की 9 सीटों में से 4 सीटों पर सुबह से मतदान के दौरान बवाल की कई खबरें सामने आ रही हैं। सबसे पहले वोटिंग के दौरान बवाल मुजफ्फरपुर की मीरापुर सीट से सुनने को आया जहां बुर्के को लेकर बवाल मचा तो वहीं कहीं पर फर्जी मतदान की खबरों से बवाल मच गया जिसकी शिकायत सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भारतीय चुनाव आयोग से की है।
यूपी उपचुनाव में मतदान के दौरान मचा बवाल
उत्तर प्रदेश की 9 सीटों में से जिन 4 सीटों पर बवाल की खबरें आई उनमें मुजफ्फरनगर की मीरापुर,कानपुर की सीसामऊ,मुरादाबाद की कुंदरकी और मैनपुरी की करहल सीट शामिल है। इसी बीच कुंदरकी सीट पर सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान ने चुनाव आयोग से बड़ी मांग कर दी है। हाजी रिजवान ने चुनाव आयोग से कुंदरकी उपचुनाव को रद्द करने की मांग की है। सपा प्रत्याशी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर अगला उपचुनाव केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की मौजूदगी में कराने की मांग की है।
Read more: UP By-Election Live: मतदान के बीच कानपुर में मचा बवाल, भाजपा प्रत्याशी की कार पर हुआ पथराव
पुलिस प्रशासन पर मतदान बाधित करने का आरोप
मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर मतदान के दौरान बवाल की कई तस्वीरें सामने आई हैं मीरापुर के ककरौली इलाके में गुस्साई भीड़ ने पथराव किया जहां भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। पुलिस के मुताबिक दो पक्षों के बीच यहां झड़प हुई जहां भीड़ ने पथराव किया हालात को काबू करने के लिए पुलिस ने भीड़ पर लाठीचार्ज किया। इस दौरान कई प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहें।कानपुर की सीसामऊ सीट पर मुस्लिम महिलाओं से वोटिंग के दौरान नकाब हटाने को लेकर विवाद पैदा हो गया। जिस पर सपा मुखिया ने एक्स पर एक पोस्ट कर पुलिस प्रशासन के ऊपर मतदान प्रक्रिया को बाधित करने का आरोप लगाया।
3 बजे तक सीसामऊ में 40 फीसदी रहा वोटिंग प्रतिशत
कानपुर की सीसामऊ सीट पर दोपहर 3 बजे तक 40.29 फीसदी मतदान हुआ। इसके अलावा अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में यह मतदान प्रतिशत 39 फीसदी रहा मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर दोपहर तीन बजे तक कुल मतदान प्रतिशत 49.06 फीसदी रहा जबकि मुजफ्फरनगर की मीरापुर में उपचुनाव के दौरान चुनाव आयोग के द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन ना करने पर एसएसपी अभिषेक सिंह ने 3 उपनिरीक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है मुरादाबाद में भी 2 और कानपुर में 2 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है।