Rule Change: नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने UPI Lite फीचर में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं, जो 1 नवंबर 2024 से लागू होंगे इन बदलावों का फायदा खासतौर से उन यूजर्स को मिलेगा जो Google Pay, PhonePe, Paytm जैसे UPI पेमेंट प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हैं. अब UPI Lite के जरिए यूजर्स पहले की तुलना में ज्यादा पेमेंट कर सकेंगे और वॉलेट में ऑटो टॉप-अप सुविधा भी प्राप्त कर सकेंगे.
Read More: दिल्ली में ‘Ayushman Bharat’ लागू कराने पर छिड़ी सियासत! BJP ने खटखटाया अदालत का दरवाजा
UPI Lite: ट्रांजैक्शन लिमिट में वृद्धि
बताते चले कि, आरबीआई ने UPI Lite की ट्रांजैक्शन लिमिट को बढ़ा दिया है, जिससे यूजर्स छोटे-छोटे लेन-देन बिना किसी रुकावट के कर पाएंगे. UPI Lite एक डिजिटल वॉलेट की तरह काम करता है, जहां यूजर्स बिना पिन या पासवर्ड के छोटे पेमेंट कर सकते हैं. इसके माध्यम से पहले से अधिक राशि का ट्रांजैक्शन करना संभव होगा, जो कि उपयोगकर्ताओं के लिए एक बड़ी राहत साबित होगी.
बिना मैन्युअल टॉप-अप के मिलेगी सुविधा
पहले UPI Lite वॉलेट में पैसे डालने के लिए मैन्युअल टॉप-अप करना पड़ता था. लेकिन अब 1 नवंबर से लागू होने वाले नए नियमों के अनुसार, वॉलेट का बैलेंस एक तय न्यूनतम सीमा से कम होते ही यूजर का अकाउंट अपने आप टॉप-अप हो जाएगा. इस ऑटो टॉप-अप सुविधा के लिए, यूजर्स को 31 अक्टूबर 2024 तक इसे एक्टिवेट करना होगा. इस सुविधा को इनेबल करने के बाद, जैसे ही वॉलेट का बैलेंस निर्धारित न्यूनतम सीमा तक पहुंच जाएगा, यूजर्स के लिंक किए गए बैंक अकाउंट से वॉलेट अपने आप रिचार्ज हो जाएगा.
UPI Lite की अधिकतम लिमिट
NPCI ने UPI Lite वॉलेट में अधिकतम 2,000 रुपये तक का टॉप-अप करने की अनुमति दी है. इसके साथ ही, एक दिन में यूजर्स केवल पांच बार ही अपने वॉलेट को टॉप-अप कर सकेंगे. यदि यूजर ने ऑटो टॉप-अप की सुविधा नहीं चुनी है, तो वह मैन्युअल रूप से अपना वॉलेट रिचार्ज कर पाएंगे। इस नियम से यह सुनिश्चित होगा कि यूजर्स बिना किसी दिक्कत के छोटे पेमेंट कर सकें और लगातार टॉप-अप करने की जरूरत भी न पड़े.
NPCI की UPI Lite सेवा का उद्देश्य
NPCI ने कुछ समय पहले ही UPI Lite सेवा की शुरुआत की थी, जिसका उद्देश्य छोटे लेन-देन को अधिक सरल और सहज बनाना है. इस वॉलेट में 2,000 रुपये तक की राशि टॉप-अप कर सकते हैं और बिना पिन के तुरंत भुगतान कर सकते हैं. NPCI ने 27 अगस्त 2024 को एक नोटिफिकेशन के माध्यम से इस ऑटो टॉप-अप फीचर की घोषणा की थी, जिससे छोटे ट्रांजेक्शन वाले यूजर्स को बहुत लाभ मिलेगा.
अब पहले से अधिक राशि का ट्रांजैक्शन कर सकेंगे
1 नवंबर 2024 से UPI Lite में हुए इन बदलावों का उद्देश्य छोटे लेन-देन को अधिक सुविधाजनक और सरल बनाना है. UPI Lite के जरिए यूजर्स अब पहले से अधिक राशि का ट्रांजैक्शन कर सकेंगे और बिना मैन्युअल टॉप-अप के वॉलेट को ऑटोमैटिकली रिचार्ज कर पाएंगे. NPCI द्वारा किए गए ये बदलाव UPI यूजर्स के लिए एक बड़ा सुधार हैं, जो डिजिटल पेमेंट्स को और भी अधिक सुलभ बनाएंगे.
Read More: ICC टेस्ट रैंकिंग में बड़ा बदलाव, भारतीय खिलाड़ियों को भारी नुकसान,चहेते खिलाड़ी टॉप 10 से बाहर