IMD Weather Report : देश के कई हिस्सें में बारिश के वजह से मौसम का मिजाज बदलने लगा हैं। वहीं अगर हम बात करें उत्तर प्रदेश की तो बारिश की वजह से मौसम में बदलाव नजर आ रहा है। आज सुबह से ठंड बढ़ने लगी हैं, साथ ही राज्य में बारिश के बाद से शीत लहर चल रही हैं, इसके साथ सोहर कोहरा छाया हुआ है। ऐसे में आपको अपने बच्चे समेत खुद का भी ध्यान रखना बेहद जरूरी है, साथ ही इस मौसम की वजह से बारिश होने से स्कूल जाने वाले बच्चों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ा है।
Read more : भाजपाइयों कार्यकर्ताओं ने तीन प्रदेशों में मिली जीत पर मनाया जश्न..
पूर्वी यूपी में बारिश के आसार..
पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, सोमवार को लखनऊ समेत प्रदेश भर के कई क्षेत्रों में सुबह के समय हल्का कोहरा हो सकता है। दिन के समय बदली रह सकती है। पूर्वी यूपी में बारिश के आसार हैं। अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा सकता है।
Read more : जीत के भी हार गए भूपेश बघेल, कांग्रेस को लगा बड़ा झटका…
लखनऊ के 20 जिलों में बूंदाबांदी के आसार
बता दें कि इस दौरान पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा। IMD के अनुसार, (सोमवार को लखनऊ समेत प्रदेश भर के कई क्षेत्रों में सुबह के समय हल्का कोहरा हो सकता है। दिन के समय बदली रह सकती है। पूर्वी यूपी में बारिश के आसार हैं। अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा सकता है। )वहीं UP के लखनऊ में मौसम शितल जैसा रहेगा बताया जा रहा है कि आगे भी इस तरह का ही मौसम देखने को मिले सकता है।IMD के पूर्वानुमान के अनुसार, (अब एक नए साइक्लोनिक सर्कुलेशन के चलते सोमवार को लखनऊ और बुंदेलखंड के 20 जिलों में 7 दिसंबर पूर्वी और दक्षिणी यूपी के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी के आसार हैं।
राजस्थान के कई क्षेत्रों में मौसम का बदलव
वहीं राजस्थान में सक्रिय नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से कई क्षेत्रों में मौसम बदल गया है। जयपुर मौसम केन्द्र ने बताया कि( जयपुर, सीकर, चूरू, झुंझुनूं, अजमेर, दौसा समेत कई एरिया में कोहरा छाया रहा। पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में न्यूतनम तापमान सात डिग्री दर्ज किया। हाड़ौती अंचल के कोटा व बूंदी जिले बारिश से तर हो गए। सोमवार को नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ भागों में बादल गरजने के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।)