Champai Soren: झारखंड में मचे सियासी घमासान के बीच आखिरकार पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन (Champai Soren) ने बुधवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) से इस्तीफा दे दिया है।इस दौरान चंपई सोरेन ने सोशल मीडिया एक्स पर भावुक पत्र शेयर करते हुए उसमें लिखा कि,मैं चंपई सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा की वर्तमान कार्यशैली एवं नीतियों से विक्षुब्ध होकर पार्टी छोड़ने को विवश हूं।

अत्यंत ही दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि,आपके मार्गदर्शन में जिस पार्टी का सपना हम जैसे कार्यकर्ताओं ने देखा था एवं जिसके लिए हम लोगों ने जंगलों, पहाड़ों एवं गांवों की खाक छानी थी आज पार्टी अपनी उस दिशा से भटक चुकी है।
Read more : Weather Today:गुजरात में बाढ़ से हाहाकार, अब तक30 लोगों की मौत, इन राज्यों में भारी बारिश के आसार
भावकु होकर चंपई सोरेन (Champai Soren)ने JMM से दिया इस्तीफा
पूर्व मुख्यमंत्री ने पत्र में आगे लिखा कि,झामुमो मेरे लिए एक परिवार जैसा रहा एवं मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मुझे इसे छोड़ना पड़ेगा लेकिन पिछले कुछ दिनों के घटनाक्रम की वजह से मुझे बहुत ही पीड़ा के साथ यह कठिन निर्णय लेना पड़ा रहा है।आपके वर्तमान स्वास्थ्य की वजह से, आप सक्रिय राजनीति से दूर हैं, तथा आपके अलावा पार्टी में ऐसा कोई फोरम नहीं है, जहां हम अपनी मन की पीड़ा को बता सकें।

इस वजह से, मैं झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्राथमिक सदस्यता एवं सभी पदों से इस्तीफा दे रहा हूं।आपके मार्गदर्शन में झारखंड आंदोलन के दौरान तथा उसके बाद भी मुझे जीवन में बुहत कुछ सीखने का अवसर प्राप्त हुआ है आप सदैव मेरे मार्गदर्शक बने रहेंगे।अत: आपसे विनम्र अनुरोध है कि,मेरा इस्तीफा स्वीकार करने की कृपा करें।
Read more : Mainpuri में भरभरा कर गिरा मकान,मलबे में दबकर तीन महिलाओं की मौत..
30 अगस्त को बीजेपी में होंगे शामिल

आपको बता दें कि,झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन(Champai Soren) 30 अगस्त को बीजेपी में शामिल होंगे इससे पहले उन्होंने राज्य विधानसभा के सदस्य और मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है।चंपई सोरेन ने दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई झारखंड प्रदेश प्रभारी और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने चंपई सोरेन की दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के दौरान की तस्वीर को एक्स पर पोस्ट की थी इसमें उनके साथ चंपई सोरेन के बेटे भी दिखाई दिए थे।
Read more : Bihar के इन शहरों में खुलेंगे 57 नए FM चैनल, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट..
10 दिनों बाद रांची पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत
वहीं बुधवार को दिल्ली से लौटकर रांची में बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पहुंचे चंपई सोरेन का सैकड़ों समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया इस पर चंपई सोरेन ने एयरपोर्ट पर जुटे समर्थकों का आभार जताया उन्होंने कहा,अपने सार्वजनिक जीवन के शुरूआती दौर के मजदूर आंदोलन से लेकर झारखंड आंदोलन तथा आज तक आप का सहयोग मेरे लिए सदैव महत्त्वपूर्ण रहा है।30 अगस्त को चंपई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने पर कयास हैं कि,उनके साथ पार्टी के अन्य कई नेता भी बीजेपी की सदस्यता ले सकते हैं इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह के भी झारखंड पहुंचने की संभावना है।