‘बड़े अच्छे लगते हैं’ और ‘कुबूल है’ से सबके दिलों में अपनी पहचान बनने वाली चाहत खन्ना आप सभी को याद होगीl चाहत एक लंबे समय से लाइमलाइट से दूर थीं। हाल ही में हुए एक इंटरव्यू के ज़रिये चाहत खन्ना से बातचीत हुई जिसमे बहुत ही चौंकाने वाली बात सामने आयी है। आपको बता दे कि इस इंटरव्यू में उन्होंने अपनी निज़ी ज़िंदगी के कई पहलुओं के बारे खुलकर बात की है उन्होंने अपने पूर्व पति फरहान मिर्जा के बारे में कुछ दावे किए हैं। जिसमे उन्होंने इस्लाम कबूलने से लेकर मानसिक उत्पीड़न के बारे में बोला हैं।
Read More: Viral Video: Mia Khalifa के लिए बुजुर्ग ने रखा करवा चौथ का व्रत, वायरल हुआ वीडियो
पहली शादी
एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने 2006 में बिजनेसमैन भरत नरसिंघानी से शादी की थी। कुछ दिन तक तो सब कुछ अच्छा चला मगर कुछ महीने बाद ही इनका तलाक हो गया था।
दूसरी शादी
अपनी पहली शादी की असफलता के बाद वर्ष 2013 में उन्होंने फरहान मिर्जा से निकाह किया था। फरहान मिर्जा बॉलीवुड राइटर शाहरुख मिर्जा के बेटे है। फरहान से निकाह के लिए चाहत ने अपना धर्म बदला था। इनकी दो बेटियां भी हुई थीं। मगर यह शादी भी वर्ष 2018 तक चली और उसके बाद उन्होंने फरहान मिर्जा पर नशे में हाथ उठाने जैसे आरोप लगाए थे। जिसके बाद उनका तलाक हो गया थाl
Read More: Maharashtra: अजित पवार की NCP ने 38 उम्मीदवारों का किया ऐलान, चुनावी मैदान में कई बड़े चेहरे…
“शुक्र है कि मैं अपनी सनातन धर्म की जड़ों में वापस आई
चाहत खन्ना ने तलाक के बाद के समय को बताते हुए उन्होंने कहा कि अपने तलाक के बाद अपनी जड़ों में वापस आने में उन्हें काफी समय लगा। उन्होंने कहा कि उन्हें इस्लाम पर यकीन करने में भी 4-5 साल का समय लगा था। उन्होंने कहा कि “शुक्र है कि जब मैं अपनी सनातन धर्म की जड़ों में वापस आई तो मुझे कई चीजों के पीछे की बड़ी सच्चाईयों के बारे में पता चला!” जब उनसे यह पूछा गया कि आप शुक्र हैं क्यों कह रही हैं तो उन्होंने कहा कि “क्योंकि मैं खो गई थी। एक बच्चे के रूप में, जब आपको हर बार बताया जाता है कि आप जो कर रहे हैं वह गलत है, तो आप खो जाते हैं। आप कमजोर हो जाते हैं और मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ। मुझे सनातन धर्म में वापस आने में थोड़ा समय लगा। लेकिन मैं खुश और अच्छी हूँ।”……
क्या आपका ब्रेनवाश हुआ था ?
चाहत से जब पूछा गया कि क्या उनका ब्रेनवाश किया गया था। तो उन्होंने काफी हिचकिचाहट या कहें असमंजस में उत्तर दिया कि हां, कह सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि निकाह के बाद उनसे यह भी कहा गया था कि वे अपने भगवान की पूजा न करें। हालांकि उन्होंने इस विषय में इस विषय में अंत में यही कहा कि वे अपने धर्म में वापस आकर खुश हैं। उन्होंने अपनी जिंदगी के तमाम पहलुओं जैसे परिवार, परिवार का समर्थन आदि पर बात की तो कास्टिंग काउच जैसे मुद्दों पर भी खुलकर बात की।
इस्लाम अपनाया, लेकिन पछतावा नहीं
चाहत खन्ना ने इंटव्यू में ये भी बताया कि उन्हें इस्लाम धर्म अपनाने का कोई पछतावा नहीं है। क्योंकि उन्हें इस धर्म के बारे में बहुत कुछ सीखने को मिला है। और सनातन धर्म में वापस आने के बावजूद भी वह इसे अपने दिल के करीब रखती हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं बिलकुल भी धार्मिक नहीं हूं। लेकिन बहुत आध्यात्मिक हूं। मैं बहुत उदार हूं। और सभी धर्मों में विश्वास करती हूं। मैं कट्टर नहीं। जब मेरी शादी हुई तो मैंने इस्लाम के बारे में जाना। उसके बारे में बहुत सारा ज्ञान हासिल किया। मैं ईसा मसीह में भी विश्वास करती हूं। मैं काली भक्त और कृष्ण भक्त हूं।’
सनातन धर्म में वापस आकर खुश हैं चाहत खन्ना
चाहत आगे कहती हुई बोली कि , ‘तलाक के बाद मुझे अपनी मौलिकता पर वापस आने में बहुत समय लगा। मुझे इस्लाम पर विश्वास करने में भी 4-5 साल लग गए। और मैं अभी भी उसके कुछ मूल सिद्धांतों पर भरोसा करती हूं। सब अच्छा है। लेकिन शुक्र है कि मै सनातन धर्म की ओर लौट आई। मुझे बहुत सी चीजों के पीछे छिपे बड़े सच का पता चला।आगे बोलते हुए कहा कि वह खोई हुई थीं। लेकिन सनातन धर्म में वापस आने में उन्हें समय लगा। लेकिन अब वो खुश और अच्छा महसूस कर रही हैं।