CET के सभी अभ्यर्थी को ऑफिसियल आन्सर Key 2024 का बेसब्री से इंतजार है चाहे वो CET Graduation Official Answer Key हो या CET 12th Level Official Answer Key हो।ऐसे में सभी अभ्यर्थी बोर्ड से मांग कर रहे हैं कि,राजस्थान CET 12वीं Level की ऑफिसियल Answer Key कब जारी होगी? जिसके बाद बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने ट्वीट करके सभी अभ्यर्थियों को राजस्थान सीईटी 12वीं लेवल ऑफिसियल आन्सर Key 2024 जारी करने की तिथि का ऐलान किया था।
Read More: Chhath Puja 2024: लोक आस्था के महापर्व का आज तीसरा दिन, जानिए संध्या अर्घ्य समय और पूजा विधि…
बोर्ड अध्यक्ष ने सीईटी स्नातक परीक्षा की ऑफिसियल आन्सर की जारी करने की अंतिम तिथि की घोषणा की थी मगर एक बार फिर बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने सीईटी ग्रेजुएशन लेवल की ऑफिसियल आन्सर Key के साथ ही सीईटी 12वीं लेवल की ऑफिसियल आन्सर Key के बारे अपडेट दी है।बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि,CET Graduation Official Answer Key इसी महीने 20 नवंबर से पहले जारी करने का प्लान है CET 12th Level Official Answer Key 2024 अगले महीने 5 दिसंबर से पहले जारी करने का प्लान है ।
Answer Key 2024 कब आएगी?
आपको बता दें कि,राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने 24 अक्टूबर को राजस्थान CET 12वीं स्तरीय सामान्य पात्रता परीक्षा-2024 आयोजित की थी।यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित कराई गयी थी। परीक्षा की पहली पारी सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दूसरी पारी दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक की थी।
ऐसे करें चेक
पहले आप RSMSSB की official वेबसाइट rmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं उसके बाद होमपेज पर Latest News Section में जाएं।यहां आपको CET Answer Key 2024 PDF Download के लिंक पर क्लिक करना है। जिसके बाद सामने एक शिफ्टवाइज Answer Key पीडीएफ खुल जाएगा।अपने-अपने आंसर-की से अपने उत्तरों को मिलाए और पीडीएफ का प्रिंटआउट रख लें।