प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए साल के मौके पर 3 जनवरी को दिल्ली के झुग्गी बस्ती के लोगों को बड़ी सौगात देने वाले हैं।3 जनवरी को पीएम मोदी दिल्ली में कई सारी विकास परियोजनाओं की सौगात दिल्लीवासियों को देंगे चुनावी साल में पीएम मोदी दिल्ली के लोगों को केंद्र सरकार की ओर से तोहफे के तौर पर झुग्गी बस्तियों में रहने वाले लोगों को अशोक विहार में फ्लैट की चाबियां सौंपेंगे केंद्र सरकार जहां झुग्गी,वहीं मकान स्कीम के तहत फ्लैट की चाबियां सौंपेंगे।केंद्र सरकार की यह योजना दिल्ली के उन मजदूरों के लिए लागू की है जो दिल्ली भवन और अन्य निर्माण श्रमिक बोर्ड में पंजीकृत हैं।
Read More:Santa बने Arvind Kejriwal का वीडियो हुआ वायरल, दिल्लीवासियों को दिया योजनाओं का तोहफा
चुनावी साल में दिल्ली वासियों को पीएम मोदी का तोहफा
दिल्ली के अशोक विहार इलाके में केंद्र सरकार की योजना के मुताबिक स्वाभिमान फ्लैट के नाम से 1645 नए मकान बनाए गए हैं 3 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झुग्गी बस्तियों में रहने वाले लोगों को इन फ्लैट की चाबी सौंपेंगे।डीडीए की ओर से इन फ्लैट का निर्माण किया गया है दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले डीडीए की ओर से इन फ्लैटों की घोषणा की गई है दिल्ली में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं उससे पहले पीएम मोदी की ओर से दिल्ली वासियों को मिलने वाला ये तोहफा काफी अहम है।
Read More:संसद भवन के सामने युवक ने खुद को लगाई आग, गंभीर हालत में अस्पताला ले जाया गया
दिल्ली विधानसभा चुनाव ने बढ़ाया राजधानी का पारा
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर इन दिनों दिल्ली में भीषण सर्दी के बीच सियासी पारे ने तापमान को बढ़ा दिया है।एक तरफ दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार आए दिन दिल्ली के लोगों के लिए कई अलग-अलग तरह की योजनाओं की घोषणा कर रही है तो वहीं बीजेपी और कांग्रेस की ओर से आप की ओर से जारी की जा रही योजनाओं पर लगातार हमला बोला जा रहा है।दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है हालांकि केंद्रीय निर्वाचन आयोग की ओर से चुनाव की तारीखों का अबतक ऐलान नहीं किया गया है।
AAP की ओर से कई योजनाओं की घोषणा की गई
दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने 18 वर्ष से अधिक महिलाओं के लिए महिला सम्मान योजना तो वहीं बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना की शुरुआत की है इसके बाद कुछ दिनों पहले ही आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंदिरोंके पुजारियों और गुरुद्वारे के ग्रंथियों के लिए पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना की शुरुआत की है।पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना के तहत मंदिर के पुजारियों और गुरुद्वारे के ग्रंथियों को हर माह 18 हजार रुपये वेतन के तौर पर दिए जाएंगे अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मरघट वाले बाबा मंदिर से इस योजना की शुरुआत कर दी है।