School Closed: देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत और प्रदेश में अब कड़ाके की सर्दी की शुरुआत हो गई है साल के आखिरी दिन 31 दिसंबर को सुबह से ही तापमान अपने न्यूनतम स्तर पर है इससे पहले 30 जनवरी को भी पूरे दिन छाई धुंध की वजह से लोग घरों में दुबके रहने को मजबूर रहे।वहीं कड़ाकी की सर्दी को देखते हुए मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में कोल्ड डे की चेतावनी जारी की है राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के 50 जिलों में मौसम विभाग ने कोल्ड डे की चेतावनी जारी की है।
Read more :Weather 30 December 2024: Delhi-NCR में कैसा रहेगा कल का मौसम? ठंड और शीतलहर का प्रकोप अभी है जारी…
उत्तर प्रदेश में प्राइमरी तक के स्कूल बंद करने का आदेश

पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में तापमान में लगातार गिरावट जारी है जिसके चलते उत्तर प्रदेश में कोल्ड डे की स्थिति पैदा हो गई है।मंगलवार को राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में तापमानी में कमी देखी जा रही है।उत्तर प्रदेश में बढ़ती ठंड को देखते हुए प्राइमरी स्कूलों को आज से बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं 31 जनवरी 2014 से 14 जनवरी 2025 तक कक्षा 8 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे।
मौसम विभाग ने 50 जिलों में कोल्ड डे की चेतावनी जारी की

उत्तर प्रदेश में कड़ाके की सर्दी की शुरुआत साल के अंतिम दिन से कुछ दिन पहले से हो गई है पहाड़ों पर हुई बर्फबारी और पछुआ हवाओं के असर से पूरा उत्तर भारत इन दिनों हाड़ कंपाने वाली सर्दी से जूझ रहा है।मौसम विभाग का कहना है कि,अगले 2 से 3 दिन में अधिकतम तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी।मंगलवार को मौसम विभाग ने प्रदेश के 50 जिलों में कोल्ड डे की चेतावनी जारी की है।
लखनऊ में सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन और गलन
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिकों का कहना है कि,पहाड़ों से आ रही पछुआ हवाओं ने प्रदेश में ठंड और गलन को पहले से बढ़ा दिया है आने वाले दिनों में इसमें और इजाफा देखा जाएगा।मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की जाएगी।इस दौरान कुछ इलाकों में घने कोहरे की भी आशंका है कोहरे का असर यातायात पर भी पड़ेगा जिससे वाहनों की रफ्तार धीमी हो जाएगी।

राजधानी लखनऊ समेत वाराणसी,बस्ती,कुशीनगर,महराजगंज,अंबेडकरनगर,सहारनपुर,शामली,कन्नौज,कानपुर देहात,कानपुरनगर,हरदोई,बलिया,मऊ,आजमगढ़,फतेहपुर,फैजाबाद,प्रयागराज,संतकबीरनगर,उन्नाव,गोरखपुर,बांदा,चित्रकूट सहित प्रदेश के 50 जिलों में मौसम विभाग ने कोल्ड डे की चेतावनी जारी की है।