हर साल 26 अगस्त को दुनियाभर में इंटरनेशनल डॉग डे मनाया जाता है। वहीं बता दे कि शुरुआत साल 2004 में कोलीन पेगे ने की थी, साथ ही इस दिन को मनाने का उद्देश्य लोगों को चार पैरों वाले जानवर को सम्मान देने उनकी देखभाल करने और गोद लेने के लिए प्रोत्साहित करना है, साथ ही जानवरों की दुकान से उनकी खरीदारी के बजाए गोद लेने पर लोगों में जागरुकता फैलाना है। वहीं बता दे कि कुत्ता इंसान का वफादार साथी होता है। वहीं इंसान आपको धोखा दे सकता हैं, लेकिन आपका पालतू कुत्ता आपसे कभी गद्दारी नहीं करता है।
कब से मनाया जाता है डॉग दिवस
इंटरनेशनल डॉग दिवस की शुरुआत 2004 में पेट लाइफस्टाइल एक्सपर्ट, एनिमल रेस्क्यूर एडवोकेट, डॉग ट्रेनर और लेखक कोलीन पेगे ने की थी।बता दे कि डॉग दिवस का आयोजन 26 अगस्त, 2004 को किया गया था । वहीं 26 अगस्त का दिन इसलिए चुना क्योंकि आज ही के दिन पेज के परिवार ने अपना पहला कुत्ता को उसकी दस वर्ष की उम्र में गोद लिया था।
Read more : कर्नलगंज विधानसभा ग्राम गुरेटी का रास्ता खस्ताहाल, राहगीर बेहाल
इस तरह मनाए आज का दिन
आप आज के दिन को खास इस तरह से बना सकते है।बता दे कि डॉग दिवस का जश्न कई तरीकों से मना सकते हैं। जैसे किसी आवारा कुत्ते को अपना कर उसका बचाव करें सकते है , साथ ही विश्वसनीय कुत्ता पालकों का समर्थन करें या रेस्कूय होम से गोद लें , वहीं आज कुत्ते और उनकी विभिन्न प्रतिभाओं का दो तरह से सम्मान करें। सबसे पहले अपनी जिंदगी में कुत्तों की आवभगत करने के लिए समय निकालें और दूसरा जरूरत के समय उनको समर्थन दें।