CBSE: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने बुधवार को देर रात 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान जारी कर दिया है। आमतौर पर देखा जाता है कि बोर्ड परीक्षा की तारीखों की घोषणा नवंबर के महीने के अंत तक, या दिसंबर के पहले या दूसरे सप्ताह तक कर दिया जाता है। मगर इस बार बोर्ड परीक्षा की अचानक डेट शीट जारी कर बोर्ड ने सभी को चौंका दिया। इस बार बोर्ड परीक्षा इस बार 15 फरवरी से शुरू होगी और 4 अप्रैल को अंतिम परीक्षा होगी।
Read More:Rojgar Mela UP 2024: उत्तर प्रदेश में शुरू हो रहा है रोजगार मेला, जानिए किन किन शहरों में लगेगा जॉब फेयर
शेड्यूल हुआ जारी
जारी शेड्यूल के अनुसार, CBSE कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 2025 15 फरवरी से शुरू होंगी और इसकी पहली परीक्षा अंग्रेजी की और कक्षा 12 की पहली परीक्षा 17 फरवरी को शारीरिक शिक्षा (Physical Education) की है।
86 दिन पहले हुई डेटशीट जारी
इतने साल में पहली बार बोर्ड परीक्षा से 86 दिन पहले डेटशीट जारी की गई है। इसकी कारण यह है कि, इस बार स्कूलों ने समय से लिस्ट ऑफ कैंडिडेट्स (list of candidates) भरा है। इस सेशन में 44 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा देंगे।
एग्जाम कंट्रोलर बोले …..
Exam Controller डॉ. संयम भारद्वाज ने बोले कि, ‘डेट शीट के अनुसार दो विषयों के मध्य पर्याप्त अंतराल (Adequate intervals) दिया गया है। साथ ही 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए प्रवेश परीक्षाओं की तारीखों को ध्यान में रखा गया है। प्रवेश परीक्षाओं से काफी पहले परीक्षाएं पूरी करने का काफी प्रयास किया गया है। इससे विद्यार्थियों को बोर्ड और प्रवेश परीक्षाओं के लिए बेहतर समय प्रबंधन में मदद मिलेगी।
Read More:UP Police Result 2024:32 लाख परीक्षार्थी एग्जाम में हुए थे शामिल..इतने उम्मीदवार हुए सफल, ऐसे तैयार हुआ रिजल्ट
CBSE नहीं करेगा मेरिट सूची की घोषणा
बता दे, सीबीएसई (CBSE) बोर्ड परीक्षा के लिए छात्रों की मेरिट सूची और डिवीजन वार(Division Wise) अंक की घोषणा नहीं करेगा। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 देने वाले Candidates को हर विषय को व्यक्तिगत रूप से उत्तीर्ण करने के साथ-साथ कुल मिलाकर 33 % अंक प्राप्त करने होंगे।
डिवीजन या डिस्टिंक्शन
आपको याद होगा कि, बोर्ड पिछले कुछ सालो से मेरिट सूची की घोषणा नहीं कर रहा है। इस फैसले का उद्देश्य छात्रों के बीच ‘अस्वस्थ प्रतिस्पर्धा’ (Unhealthy Competition) से बचना है। बोर्ड नतीजे के लिए मेरिट सूची जारी नहीं करने का निर्णय पहली बार lockdown के समय लिया गया था जब छात्रों के परिणाम ऑनलाइन परीक्षाओं में प्राप्त अंकों का उपयोग करके तैयार किए गए थे। इस वर्ष बोर्ड छात्रों को कोई डिवीजन या डिस्टिंक्शन भी नहीं देगा।
Read More:UP Police Constable Result Out: यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी.. यहां देख लें क्या है लेटेस्ट अपडेट
10 और 12 के प्रश्न पत्र
जिस भी छात्र को सभी छात्र प्रश्न पत्र देखना है तो इसके लिए आधिकारिक CBSE वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर कक्षा 10 और 12 के लिए सैंपल प्रश्न पत्र देख सकते हैं। ये संसाधन छात्रों को नवीनतम प्रश्न प्रारूपों, अंकन योजनाओं और परीक्षा पैटर्न से परिचित कराने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं, ताकि वे अपनी बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रभावी ढंग से तैयारी कर सकें।