CBI Raid:देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक की लिस्ट में शामिल यूको बैंक के 7 शहरों में स्थित 67 ठिकानों में सीबीआई ने छापेमारी की है.सीबीआई ने राजस्थान और महाराष्ट्र के 7 शहरों में 67 स्थानों पर छापेमारी की है.सीबीआई ने ये छापेमारी यूको बैंक के अलग-अलग अकाउंट्स से 820 करोड़ रुपये संदिग्ध रुप से ट्रांजेक्श हुए थे इस मामले में की है।केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने 21 नवंबर 2023 को यूको बैंक की शिकायत के बाद एक केस दर्ज किया था.शिकायत के मुताबिक,10 नवंबर 2023 से 13 नवंबर 2023 के बीच 7 प्राइवेट बैंक्स के 14,600 अकाउंट होल्डर्स ने गलत तरीके से यूको बैंक के 41 हजार अकाउंट होल्डर्स के अकाउंट में IMPS ट्रांजेक्शन किए।
Read More:13 हजार मदरसो को बंद कर सकती है योगी सरकार,नहीं दे पा रहे 100 करोड़ रूपय की फंडिंग की जानकारी
राजस्थान और महाराष्ट्र में हुई छापेमारी
राजस्थान के जोधपुर, जयपुर, जालौर, नागौर, बाड़मेर, फलोदी में सीबीआई की ओर से ये छापेमारी हुई है.वहीं, महाराष्ट्र के पुणे सहित कई शहरों में सीबीआई की टीमें पहुंची.सीबीआई की 40 टीमों में राजस्थान पुलिस के 120 सहित 330 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल थे.इस पूरी कार्रवाई को लेकर सीबीआई प्रवक्ता ने बताया कि,इन ऑपरेशनों के दौरान, यूको बैंक और आईडीएफसी से संबंधित लगभग 130 आपत्तिजनक दस्तावेज साथ ही 43 डिजिटल डिवाइस जिसमें 40 मोबाइल फोन,2 हार्ड डिस्क और 1 इंटरनेट डोंगल फोरेंसिक विश्लेषण के लिए जब्त किए गए थे.इसके अतिरिक्त 30 संदिग्धों को भी मौके पर पाया गया और उनकी जांच की गई है।
Read More:PM मोदी और शहद विक्रेता नाजिम की सेल्फी से Srinagar में “मीठी क्रांति” लाने का प्रयास
820 करोड़ रुपये से जुड़ा है पूरा मामला
आपको बता दें कि,साल 2023 में दिवाली से पहले 10 से 13 नवंबर के बीच आईडीएफसी बैंक के सर्वर में हुई तकनीकी खराबी का फायदा उठाते हुए कुछ लोगों ने 14 हजार खातों से यूको बैंक के 41 हजार खातों में यूपीआई आईएमपीएस ट्रांसफर के जरिए करीब 820 करोड़ रुपए ट्रांसफर कर दिए लेकिन ये पैसा आईडीएफसी बैंक के खाते से कटा नहीं और यूको बैंक के खाते में पैसा जमा होता रहा।इस खामी का पता चलते ही सैंकड़ों लोगों ने एक दूसरे को इस गड़बड़ी की जानकारी दी और 820 करोड़ रुपये से ज्यादा के ट्रांजेक्शन कर यूको बैंक में ट्रांसफर कर लिया और कुछ ने पैसा उठा भी लिया था.हालांकि,बैंक को खामी का पता चलते ही काफी खातों को फ्रिज कर दिया गया लेकिन तब तक 820 करोड़ रुपए के ट्रांजेक्शन हो चुके थे.बैंक ने 600 करोड़ से ज्यादा रुपए रिकवर भी कर लिए लेकिन बताया जा रहा है कि,200 करोड़ रुपये अभी भी बाकी हैं।
Read More:लोकसभा चुनाव से पहले आज शाम Congress की अहम बैठक,उम्मीदवारों के नामों पर होगा मंथन!
67 ठिकानों पर हुई छापेमारी
सीबीआई अधिकारियों का छापेमारी पर कहना है कि,राजस्थान और महाराष्ट्र में छापेमारी उन लोगों पर केन्द्रित थी जिन्होंने यूको बैंक आईएमपीएस लेनदेन में पैसे प्राप्त किए और बैंक को पैसे वापस नहीं किए.इससे पहले दिसंबर 2023 में कोलकाता और मैंगलौर में यूको बैंक के अधिकारियों से जुड़े 13 ठिकानों पर छापेमारी की गई थी।वहीं सीबीआई की टीमों ने आज भी राजस्थान और महाराष्ट्र में यूको बैंक के 67 ठिकानों पर छापेमारी की है जो लगातार जारी है।