Bundelkhand News : बुंदेलखंड के महोबा में बैंकों द्वारा अन्नदाताओं के साथ खुली लूट करने का खेल उजागर हुआ है, जहाँ किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के एवज में रिश्वत लेते हुए आर्यावर्त बैंक मैनेजर को सीबीआई ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया । इसके अलावा टीम ने मैनेजर के घर पर छापेमारी कर कई दस्तावेज बरामद किए हैं । कई घंटे की पूछताछ के बाद टीम आरोपी मैनेजर को लखनऊ ले गई । वहीं आर्यावर्त बैंक मैनेजर की गिरफ्तारी से रिश्वतखोर बैंक कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है ।
Read more : लागू रहेगा या लगेगी रोक!CAA के खिलाफ AIMIM चीफ Owaisi पहुंचे सुप्रीम कोर्ट
6 हजार की रिश्वत लेते हुए बैंक मैनेजर
मामला अजनर कस्बा स्थित आर्यावर्त बैंक शाखा का है, क्षेत्र के बिजौरी गाँव निवासी किसान मनोज प्रजापति दो लाख का किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए बीते तीन माह से बैंक के चक्कर लगा रहा था, लेकिन दस हजार रिश्वत न दे पाने के चलते बैंक मैनेजर उसे टरकाता रहा । बाद में 6 हजार रुपये देने की बात तय हुई।
Read more : “तेलंगाना को पहले BRS ने लूटा और अब कांग्रेस की बुरी नजर”-PM मोदी
बैंक में कमीशन लेकर क्रेडिट कार्ड बनाने का आरोप
किसान ने मामले की शिकायत सीबीआई कार्यालय लखनऊ से की, जिसके बाद शुक्रवार की शाम को सीबीआई टीम के दस सदस्य अजनर पहुँचे और किसान को पहले भेजने के बाद टीम के दो सदस्य किसान बनकर बैंक के अंदर पहुँचे, और बैंक मैनेजर वैभव खरे को रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया । और टीम मैनेजर के नौगांव मध्यप्रदेश स्थित घर पर छापेमारी कर कई दस्तावेज बरामद किए, साथ ही मैनेजर की पत्नी से भी पूछताछ की । मैनेजर से कई घंटे पूछताछ करने के बाद टीम देर शाम उसे लखनऊ ले गई । जानकारी के अनुसार लंबे समय से बैंक में कमीशन लेकर क्रेडिट कार्ड बनाये जाते थे ।