BJP Madhavi Latha Controversy: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चौथे चरण का मतदान 9 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 96 सीटों पर आज सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। इसी क्रम में आज हैदराबाद की अहम सीट पर भी वोट डाले जा रहे हैं। यहां से बीजेपी ने माधवी लता को मैदान में उतारा है तो वहीं AIMIM चीफ और मौजूदा सांसद असदुद्दीन ओवैसी भी इस सीट से ही चुनाव लड़ रहे हैं।
इस बीच हैदराबाद की भाजपा प्रत्याशी माधवी लता एक बार फिर से विवादों में आई गई हैं।दरअसल उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह मुस्लिम महिला मतदाताओं का बुर्का हटाकर उनकी आईडी चेक करती हुई दिख रही हैं।इतना ही नहीं उन्होंने मुस्लिम मतदाताओं की वोटर आईडी भी चेक की साथ ही उनके बारे में जानकारी भी ली।
Read more : स्वाति मालीवाल ने CM केजरीवाल के PA पर लगाया मारपीट का आरोप,जांच में जुटी दिल्ली पुलिस
माधवी लता के खिलाफ मुकदमा दर्ज
माधवी लता ओवैसी की लगातार जीत का आधार इन बोगस वोटों को ही बताती रही हैं। ऐसे में अब माधवी लता को जब भारतीय जनता पार्टी ने हैदराबाद लोकसभा सीट से प्रत्याशी बना दिया है तो वोटिंग के दिन खुद माधवी लता पोलिंग बूथों पर पहुंच गईं। माधवी लता को पोलिंग बूथों पर मुस्लिम महिलाओं का बुर्का हटाकर उनकी आईडी चेक करते हुए देखा गया। वहीं माधवी लता के खिलाफ इस मामले में मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है। माधवी लता के खिलाफ मलकपेट पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया है। उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 171सी, 186, 505(1)(सी) और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 132 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Read more : वाराणसी में PM मोदी के रोड में लगेगा दिग्गजों का जमावड़ा,काशी नगरी में दिखेगी लघु भारत की झलक
ओवैसी पर बोगस वोट लेने का आरोप
वहीं इससे पहले भी माधवी लता ओवैसी पर बोगस वोटों से जीतने के आरोप भी लगा चुकी हैं। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि ‘अगर हमारे पास भी ऐसे बोगस वोट होते तो हम तो 4,000 साल जीतते ही चले जाएंगे। अब क्या करें? हमारे पास तो बोगस वोट नहीं है।’
Read more : जनता के सवाल पर असहज दिखे राहुल गांधी…बोले ‘अब जल्द ही करना होगा’
माधवी लता ने दी सपाई
आपको बता दें कि माधवी लता ने इस घटना पर अपनी सफाई भी दी है। उन्होंने कहा है कि-” मैं प्रत्याशी हूं और कानून के मुताबिक मुझे अपने क्षेत्र के मतदाताओं के वोटर आईडी कार्ड और उन्हें फेस मास्क के बिना देखने का अधिकार है। मैं पुरुष नहीं महिला हूं। मैंने काफी विनम्रता के साथ उनसे निवेदन किया। मैंने उनसे कहा कि क्या मैं आईडी कार्ड के साथ आपको भी देख सकती हूं। अगर कोई इस घटना को बड़ा मुद्दा बनाना चाहता है तो इसका मतलब साफ है कि वह डर रहा है।”