लखनऊ संवाददाता- Mohd Kaleem
लखनऊ। निगोहां के एक गांव की महिला ने बीते शनिवार को पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये बताया कि कुछ दिन पहले उसके मोबाइल पर एक नम्बर से काल आई। जिसने इंस्टाग्राम पर अपनी बाइक के साथ फोटो लगा रखी है। बाइक का नम्बर के आधार पर पता कराया तो उसका नाम इम्तियाज पुत्र लतीफ निवासी शीतलगंज थाना पुरवा, जनपद उन्नाव निकला।
Read more : घर पर बनाएं आसानी से इंस्टेंट ओट्स डोसा
Read more : कपड़ा कारोबारी ने बच्चों के सामने ही चाकू गोदकर की पत्नी की हत्या..
आरोपी के विरूद्व मुकदमा दर्ज..
काल कर युवक उल्टी सीधी अश्लील व उल्टी सीधी बाते करता है। यही नही युवक उसकी अश्लील फोटो व वीडियो वाट्स एप पर भेजकर धमकता है। आरोपी युवक ने उसकी अश्लील फोटो व वीडियो रिश्तेदारों के मोबाइल पर भेजकर धमकी दी है कि यदि तुम मुझसे बात नहीं करोगी तो फोटो व वीडियो को इंटरनेट पर डालकर वायरल कर दूंगा। आरोपी युवक की हरकतों से महिला और उसका परिवार मानसिक रूप से बहुत परेशान है।इंस्पेक्टर विनोद यादव ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी हैं।
Read more : Lucknow : पति पर तीन तलाक का मुकदमा, दहेज में कार और एसी नहीं मिली
रिटायर्ड सैनिक से प्लाट के नाम पर ठगी, महिला व साथियों पर मुकदमा..
लखनऊ संवाददाता- Mohd Kaleem
लखनऊ। गुजरात के भुज-कच्छ जनपद के माधापार जूनावास निवासी रिटायर्ड सैनिक राजेन्द्र कुमार गुप्ता ने बताया कि मोहनलालगंज के सरथुवा गांव में अपने जीवन भर की जमापूंजी व कर्ज लेकर 30 दिसम्बर 2021 को 3100 वर्ग फिट आवासीय प्लाट री-सेल में पिंकी सिंह से खरीदा था, लेकिन उनके द्वारा खरीदे गये प्लाट पर किसी और ने कब्जा कर लिया। तब जाकर उन्होने जांच कराई तो पता चला कि फर्जी कूट रजित दस्तावेजों के सहारे पिंकी सिंह ने उस प्लाट को नीरज से खरीदा था।
मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू..
जबकि नीरज के पास बेचने के लिये पर्याप्त जमीन भी नही थी, लेकिन जमीन खुद की बताने वाली पिंकी सिंह ने ज्ञान सिंह अहलूवालिया के जरिये बेचा था। अपने साथ पिंकी सिंह व ज्ञान सिंह द्वारा की गयी धोखाधड़ी का पता चलने के बाद से वो बहुत तनाव में है। आरोपी जालसाजों पर कार्यवाही के लिये कई महीनो से दौड़ लगाते लगाते थक चुका है।
इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने बताया कि रिटायर्ड सैनिक के द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र की जांच कराकर उच्चाधिकारियों के निर्देश पर आरोपी पिंकी सिंह, नीरज, ज्ञान सिंह अहलूविया के विरूद्व धोखाधड़ी व पैसे हड़पने की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी हैं।