- दबंगों ने अधिवक्ता की कार पर किया था पथराव
लखनऊ। फैजुल्लागंज में बुधवार रात दबंगों ने अधिवक्ता की कार पर पथराव कर दिया। कार रुकते ही पिटाई कर दो लाख कैश और सोने की चेन लूट ली। अधिवक्ता ने मड़ियांव थाने में पार्षद समेत आधा दर्जन से अधिक पर लूट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
जानकीपुरम विस्तार निवासी एडवोकेट अश्वनी सिंह के मुताबिक बुधवार वह फैजुल्लागंज स्थित मामा के घर पर एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। रात करीब 10 बजे कार से घर लौट रहे थे। वह मामा कॉलोनी स्थित भावना टेंट हाउस से आगे बढ़े थे, तभी वहां मौजूद कुछ व्यक्तियों ने गालियां देते हुए रुकने को कहा, कार न रोकने पर आरोपियों ने कार पर पथराव शुरू कर दिया।

सोने की चेन और 2 लाख रुपये लेकर भाग आरोपी
अश्वनी ने आरोप लगाया कि कार रोकते ही पार्षद रामू कनौजिया, सोनू कनौजिया समेत उनके आधा दर्जन साथी टूट पड़े। पिटाई कर चेन लूट ली। हाथ में पहना ब्रेसलेट छीनने का प्रयास किया तो छीना झपटी में हाथ घायल हो गया। खुद को बचाने के लिए, उन्होंने जैकेट आगे कर दी। इस पर आरोपियों ने जैकेट छीन ली। जैकेट में दो लाख रुपये थे। चीख पुकार पर आसपास के लोगों को आता देखकर आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले।
इंस्पेक्टर मड़ियांव शिवानंद मिश्र के मुताबिक शुरुआती जांच में डेंट हाउस के सामान को लेकर विवाद की बात सामने आ रही है। आरोप पर रामू कनौजिया, सोनू कनौजिया समेत आधा दर्जन अज्ञात पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है