लखनऊ संवाददाता- मोहम्मद कलीम
लखनऊ। पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह के ड्राइवर के खिलाफ चारबाग आरपीएफ ने इंडियन रेलवे एक्ट 1989 के अंतर्गत 159 में मामला दर्ज किया है। ड्राइवर पर कार को दिव्यांग रैंप पर चढ़ाने का आरोप है। वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने धर्मपाल सिंह पर तंज कसा है।
Read more: चपटी की दवा पिलाने के बाद पांच गोवंश की हालत बिगड़ी
सोशल मीडिया पर जमकर हुए ट्रोल
मंत्री धर्मपाल सिंह को बुधवार को पंजाब मेल से लखनऊ से बरेली जाना था। ट्रेन प्लेटफार्म नंबर चार पर आनी थी। इस बीच बारिश की वजह से ड्राइवर ने कार को दिव्यांग रैंप पर चढ़ाकर एस्केलेटर तक पहुंचा दिया। यहां काफी देर तक मंत्री की कार रैंप पर खड़ी रही। जब मंत्री एस्केलेटर से प्लेटफार्म एक पर पहुंचकर ट्रेन में सवार हो गए तब जाकर यहां से कार हटी। पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री की इस हरकत की चर्चा अब चारों ओर हो रही है। सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल भी किया जाने लगा है।
मुकदमा पंजीकृत किया
उत्तर रेलवे आरपीएफ कमांडेंट श्रेयांश चिंचावड़े के मुताबिक मामला संज्ञान में आने पर अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया। जिसकी अग्रिम जांच उप निरीधक राहुल के द्वारा की जा रही है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट के जरिए धर्मपाल सिंह पर तंज किया है। ट्वीट में लिखा कि अच्छा हुआ ये बुलडोजर से स्टेशन नहीं गए थे। इसको लेकर राजनीति गर्मा गई है।
नवदीप रिनवा को होंगे उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी
लखनऊ। भारत निर्वाचन आयोग ने वर्ष 1999 बैच के आईएएस अधिकारी नवदीप रिनवा को उत्तर प्रदेश का मुख्य निर्वाचन अधिकारी नामित किया है। वह मौजूदा समय अलीगढ़ मंडलायुक्त के पद पर तैनात हैं। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले इस बदलाव काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
दो साल से अधिक समय से तैनात
मौजूदा समय वर्ष 2001 बैच के आईएएस अधिकारी अजय शुक्ला मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पद पर हैं। भारत निर्वाचन आयोग की अनुमति के बाद उन्हें 8 अगस्त 2019 को इस पद पर तैनात किया गया था। वह दो साल से अधिक समय से तैनात रहे। भारत निर्वाचन आयोग ने राज्य सरकार ने नई तैनाती के लिए नामों का पैनल मांगा था। नियुक्ति विभाग ने दो अफसरों के नाम भेजे थे। इनमें से नवदीप रिनवा के नाम पर केंद्रीय आयोग ने मुहर लगाई।
राज्य सरकार अब आदेश जारी करेगी
भारत निर्वाचन आयोग के आधार पर राज्य सरकार अब आदेश जारी करेगी। इसके आधार पर अजय शुक्ला को वहां से हटाते हुए दूसरे पद पर तैनाती दी जाएगी। नवदीप रिनवा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से अक्तूबर 2021 में वापस आए थे। इसके बाद उन्हें यूपीएसआरटीसी का प्रबंध निदेशक बनाया गया। वह जनवरी 2022 में अयोध्या के मंडलायुक्त बनाए गए।
मौजूदा समय अलीगढ़ के मंडलायुक्त के पद पर तैनात हैं। उनके हटने के बाद अलीगढ़ मंडलायुक्त के पद पर भी तैनाती की जाएगी। इससे माना जा रहा है कि यूपी में ब्यूरोक्रेसी में जल्द एक और फेरबदल होगा। कई विभागों में विशेष सचिव के साथ ही कुछ निदेशक स्तर के पद खाली बताए जा रहे हैं।