Uttrakhand: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से एक खबर सामने आई हैं। जहां पर बेहद दर्दनाक हादसा हो गया। आपको बता दे कि एक कार भूस्खलन की चपेट में आ गई, जिसके ऊपर पहाड़ी से भारी मात्रा में अचानक मलबा आ गिरा। कार में जो लोग सवार थे वे मलबे में दब गए। वही इस कार में 7 लोग सवार थे।
Read more: पति बना हैवान, पत्नी की पीट-पीटकर की हत्या
जाने पूरी घटना
दरअसल ये घटना धारचूला उपमंडल में कैलाश मानसरोवर मार्ग पर थाक्ती में दोपहर करीब दो बजे हुई। धारचूला के उप जिलाधिकारी दिवेश शास्नी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दुर्घटना की शिकार हुई कार बूंदी से आ रही थी। इसी बीच कैलाश मानसरोवर मार्ग पर थाक्ती में दोपहर दो बजे अचानक पहाड़ी से ढेर सारा मलबा कार पर आ गिरा।
कार में करीब सात लोग सवार
पूरी घटना का हवाला देते हुए उप जिलाधिकारी ने बताया कि जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त कार में करीब सात लोग सवार थे। जो थाक्ती पहाड़ी से आए मलबे की चपेट में आ गए और कार समेत मलबे में ही दब गए। घटना के बाद वहां चीख पुकार मचने लगी। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, राज्य आपदा प्रतिवादन बल के जवाब और सैन्य कर्मी घटना स्थल पर पहुंच गए और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
मलबे को हटाने का काम कर रही
बता दे कि मौके पर मौजूद पुलिस व एसडीआरएफ की टीम लगातार मलबे को हटाने का काम कर रही है। कार सवारों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। इस हादसे में कार में सवार सभी सात लोगों की जान जाने की आशंका जताई जा रही है। मार्ग पर मलबा आने से रास्ता भी अवरुद्ध हो गया है।