बरेली संवाददाता: शिवानी समदर्शी
बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में बाइक सवार बदमाशों ने नैनीताल हाईवे पर एक युवक के चेहरे पर तेजाब फेंकने की वारदात को अंजाम दिया। जिसके बाद हड़कंप मच गया। तेजाब इस तरीके से फेंका गया था कोई उसका चेहरा पहचान सके । युवक के चेहरा, दायां हाथ और पैर पूरी तरह से झुलस गया।
घटना की जानकारी होने पर थाना पुलिस ने युवक को सीएचसी ले जाया गया जहां से उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है । घटना की जानकारी होने पर CO बहेड़ी भी मौके पर पहुंचे । वही पीड़ित की ओर से अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मामले में खिलाफ तहरीर दी गई है । पुलिस इस मामले में बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।
Read more: 69000 आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने किया मुख्यमंत्री आवास का घेराव
चेकिंग अभियान शुरू कर दिया

बता दे कि बहेड़ी के लोधीपुर के रहने वाले नाजिम किच्छा में लोहार का काम करता हैं और रोजाना घर से ही आता जाता हैं। रोज की तरह गुरुवार रात वो ई-रिक्शा से वापस घर बाइक लौट रहे थे। लौटते समय नैनीलात हाईवे मंडनपुर शुमाली के पास जैसे ही ई रिक्शा पहुंचा बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने तेजाब फेंक दिया। जिससे उनका चेहरा झुलस गया। बचने के लिए वह चिल्लाए । इस दौरान आरोपित भाग खड़े हुए।

तेजाब से हमला (एसिड अटैक) की जानकारी पर बहेड़ी पुलिस तत्काल ही सक्रिय हुई । वही सीओ बहेड़ी डा. तेजवीर सिंह ने घटना के बाद चेकिंग अभियान शुरू कर दिया । मगर मौका पाकर बदमाश फरार हो गए । देररात तक नकाबपोश बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका है । इंस्पेक्टर बहेड़ी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि शिकायती पत्र के आधार पर प्रकरण में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। पीड़ित से बात के बाद घटना की असल बात सामने आएगी। बताया जाता है कि बाइक से 2 लोग आए थे और उन्होंने ही कोई ज्वलनशील पदार्थ फेंका है।