नालंदा संवाददाता- वीरेंद्र कुमार
Bihar: नालंदा जिला अंतर्गत रहुई प्रखंड से भाजपा के खिलाफ पोल खोल अभियान में रहुई प्रखंड से जदयू द्वारा मशाल व कैंडिल जुलूस निकाला गया। जदयू प्रखंड अध्यक्ष राकेश पटेल के नेतृत्व में मशाल जुलूस का आयोजन किया गया। जो प्रखंड परिसर से बस स्टैंड होते हुए जदयू महासचिव भवानी सिंह के आवास तक पहुंचा। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार होश में आओ, आरक्षण विरोधी भाजपा सरकार हाय हाय, जातीय गणना विरोधी भाजपा हाय हाय इत्यादि के नारे लगाते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि जो हमारा संविधान हैं।
Read more: Land for Job Case: गृह मंत्रालय ने सीबीआई को लालू यादव के खिलाफ केस चलाने की दी अनुमति
जदयू महासचिव भवानी सिंह ने कहा
उसके साथ छेड़छाड़ करने वाले को हम लोग छोड़ने वाले नहीं हैं। आगामी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में बिहार में ही नहीं पूरे भारत से भाजपा भागना हैं। वहीं जदयू महासचिव भवानी सिंह ने कहा कि भाजपा की ये जो दोहरी नीति है उसे कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा क्योंकि आने वाले चुनाव में देश के प्रधानमंत्री सिर्फ और सिर्फ दोहरी नीति अपनाते हैं और आरक्षण विरोधी एवं जनगणना विरोधी कार्य करते हैं।
अति पिछड़ा को ऊपर उठाने का कार्य
उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा से दलित, महादलित, पिछड़ा व अति पिछड़ा का सहयोगी कभी नहीं हो सकता है। देश में मात्र एक नेता नीतीश कुमार हैं। जो दलित महादलित एवं अति पिछड़ा को ऊपर उठाने का कार्य कर रहे हैं। मौके पर बिहारशरीफ विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी शमीम अख्तर, जिला परिषद अध्यक्ष पिंकी कुमारी सिंह, जदयू के वरिष्ठ नेता सुरेन्द्र सिंह, वरिष्ठ नेता विजय कुमार सिंह ललन प्रसाद, सोनी, शशिकांत कुमार उर्फ टोनी, पिंकी कुमारी, रानी देवी के अलावे सैकड़ो जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे।