Pawan Singh News: लोकसभा चुनाव को लेकर जैसे-जैसे वक्त बेहद करीब आता जा रहा है वैसे-वैसे ही देश में सियासी हलचल तेज होती जा रही है.केंद्रीय निर्वाचन आयोग की ओर से तारीखों के ऐलान से पहले कई राजनीतिक दलों ने अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करना भी शुरु कर दिया है.लगातार तीसरी बार सत्ता में आने की कोशिश में जुटी भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को अपने 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है.इस लिस्ट में पार्टी ने 16 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों में उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है।
भाजपा की ओर जारी पहली लिस्ट में कई चौंकाने वाले नाम भी सामने आए हैं जिसमें पार्टी ने पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से भोजपुरी सिनेमा के स्टार पवन सिंह को चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं इस बीच पवन सिंह के तरफ से लोकसभा चुनाव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां उन्होनें चुनाव लड़ने से मना कर दिया है ।
Read more : नई दिल्ली सीट का मुकाबला हुआ दिलचस्प,BJP ने Bansuri Swaraj को मैदान में उतारा
चुनाव न लड़ने के बारे में जानकारी दी
बता दें कि जहां एक तरफ BJPसे तिकत लेने के लिए मार हो जाती है, वहीं दूसरी तरफ पवन सिंह ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया है । दरअसल पवन सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर चुनाव न लड़ने के बारे में जानकारी दी है।पवन सिंह ने अपने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा कि-” वो किसी कारणवश आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाएंगे, हालांकि इसके पीछे क्या कारण है, इसके बारे में उन्होंने साफ़-साफ़ नहीं बताया है।
Read more : बारात में डांस के दौरान DJ में उतरा करंट,2 बराती सहित तीन की मौत,मचा कोहराम
प्लेटफॉर्म एक्स पर क्या लिखा?
भोजपुरी सुपरस्टार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है,- ‘भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को दिल से आभार प्रकट करता हूं. पार्टी ने मुझ पर विश्वास करके आसनसोल का उम्मीदवार घोषित किया, लेकिन किसी कारण वश में आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा, ‘ उन्होंने अपने इस ट्वीट में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को टैग किया है।”
Read more : जिंदगी भर जेल में सड़ेंगे युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले : सीएम योगी
बंगाल से खास रिश्ता
वहीं भोजपुरी अभिनेता ने आजतक से बातचीत के दौरान भी टिकट मिलने को लेकर खुशी जाहिर की थी, उन्होंने कहा था,- “लिस्ट में मेरा नाम है, इस बात की मुझे बहुत खुशी है, मुझे आसनसोल की जनता पर पूरा भरोसा है कि उनका आशीर्वाद मिलेगा, मेरे पापा बंगाल में ही नौकरी करते थे, वहां से पैसा भेजते थे, तब परिवार चलता था, मेरे शरीर में बंगाल का नमक है, मुझे पूरा भरोसा है कि जीत जरूर मिलेगी, मैं बीजेपी परिवार का एक सिपाही हूं.”