Arvind Kejriwal Election Campaining Plan: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal)महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव(Maharashtra-Jharkhand elections) में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे खास तौर पर महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की शिवसेना और शरद पवार (Sharad Pawar) वाली एनसीपी के लिए केजरीवाल(Arvind Kejriwal) चुनाव का प्रचार-प्रसार करते दिखाई देंगे वहीं झारखंड में विधानसभा चुनाव के दौरान केजरीवाल हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली झामुमो के लिए प्रचार करेंगे या नहीं इस पर अभी संशय बरकरार है।
Read more :जानें कौन है केदार दिघे?जिन्हें उद्धव ठाकरे ने दिया सीएम एकनाथ शिंदे के खिलाफ टिकट
महाराष्ट्र-झारखंड चुनाव में केजरीवाल करेंगे प्रचार!
सूत्रों के मुताबिक हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly elections) के बाद से आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस से पूरी तरह दूरी बना ली है लेकिन इंडिया गठबंधन में शामिल होने के नाते आम आदमी पार्टी महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के लिए प्रचार करेगी ऐसे में बड़ा सवाल है कि,क्या केजरीवाल कांग्रेस के लिए चुनाव में प्रचार करेंगे?
Read more :Ahoi Ashtami 2024: अहोई अष्टमी पर इस कुंड में स्नान करने से होती है संतान की प्राप्ति…
हरियाणा चुनाव के बाद बढ़ाई कांग्रेस से दूरी
आपको बता दें कि,हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly elections) के बाद से कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच दूरियां बढ़ गई हैं हरियाणा विधानसभा चुनाव(Haryana Assembly elections) में आप और कांग्रेस दोनों ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था क्योंकि चुनाव में दोनों दलों के बीच सीटों को लेकर सहमति नहीं बन पाई थी इसके बाद चुनाव के परिणामों में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा उसे बीजेपी के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी हरियाणा में कांग्रेस को 37 सीटों पर जीत मिली थी।
Read more :BSP Candidate List: बसपा ने 8 सीटों पर उतारा उम्मीदवार,जानें किन के नाम पर लगाई मुहर
महाविकास अघाड़ी में 85-85-85 सीटों पर बनी बात
हरियाणा में आम आदमी पार्टी की जमानत जब्त हो गई थी आप को एक भी सीट पर जीत नहीं मिली थी वहीं अगले साल 2025 में दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी अकेले अपने दम पर चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में लगी है।महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा जबकि झारखंड में दो चरणों में चुनाव होगा।
यहां 13 और 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे इस बीच महाविकास अघाड़ी में पिछले काफी दिनों से सीट शेयरिंग को लेकर खूब चर्चाओं का दौर चला जिसके बाद आखिरकार बुधवार को कांग्रेस,शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (शरद पवार) के बीच सीटों पर फॉर्मूला तय हो गया तीनों दलों के बीच 85-85-85 सीटों पर बात बनी है बाकी बची 33 सीटों को लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है।