Lifestyle Tips: आज के समय में हम सब अपनी- अपनी स्किन से कांफि परेंशान रेहते है, तो ऐसे में आपके लिए ये खास खबर लाए है जिस मे हम आपके त्वचा से संबंधित परेशानी के हल के बारें में बताएंगे, यदि आपके चेहरा डल दिख रहा है, या फिर मुंहासों की वजह से उस पर दाग-धब्बे हैं, तो हींग त्वचा का निखार लौटाने में मदद करती है।

हींग से पाचन दुरुस्त रहता है, लेकिन क्या आप जानते हैं की त्वचा के लिए भी हींग बहुत काफी फायदेमंद है, जी हां यह स्किन की चमक बढ़ाने में मदद करती है, तो आइए जानते हैं त्वचा के लिए हींग के फायदे और इस्तेमाल करने का तरीका।
हींग के इस्तेमाल करने का तरीका…

एक बाउल में एक बड़ा चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें। इसमें गुलाब जल डालकर इसका पेस्ट तैयार करें, अब इसमें हींग मिलाएं। अब चेहरे पर 10 मिनट तक इसे लगाकर रखें, इसके बाद धो लें।
मुंहासो का करती है खात्मा…

हींग त्वचा पर बैक्टीरिया पैदा करने वाले मुंहासों का खात्माग करती है। इससे बनने वाला फेस पैक न सिर्फ मुंहासों बल्किम उसके निशानों का भी खात्मा करता है। पैक बनाने के लिए मुल्तानी मिट्टी, हींग और गुलाब जल मिक्सक करें। गाढ़ा पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं। सूखने के बाद इसे धो लें हींग से आपके पोर्स भी साफ होंगे।
Read more: कोलेस्ट्रॉल और ब्लड सुगर कम करने में खीरा करेगा आपकी मदद…
फाइन लाइन्स को करे दूर…

यदि आपके चेहरे पर फाइन लाइन्स। दिखना शुरू हो गई हैं, तो 1 चम्मगच मुल्ताकनी मिट्टी, आधा चम्मशच हींग और जरूरतभर का गुलाबजल मिक्सर कर के गाढ़ा पेस्टह बनाएं। इस पेस्टध को चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के बाद धो लें। ऐसा सप्ता्ह में 2 बार करने से अपने आप ही झुर्रियों का दिखना कम हो जाएगा।
स्किान को बनाती है स्मूथ…

बढ़ते प्रदूषण और स्ट्रे स लेवल की वजह से स्किआन रूखी, बेजान और ड्राय होने लगती है। लेकिन हींग ऐसी स्किटन को स्मूेथ बनाती है और नमी को लॉक करती है। ड्रायनेस को कम करने के लिए हींग का फेस पैक बनाएं। इसके लिए थोड़े से दूध के साथ गुलाबजल मिक्सि करें और उसमें जरा सी हींग मिलाएं। फिर इसे पैक को चेहरे पर रेगुलर कुछ दिनों तक लगाएं।