विधानसभा चुनाव: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव जारी है। मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव हो रहे है। राजस्थान में चुनाव को लेकर वोटिग के जितने दिन नजदीक आ रहे है, उतने ही राजनीति दल अपने प्रचार प्रसार को लेकर गंभीर होते जा रहे। जिसको लेकर राजस्थान के उदयपुर के वल्लभनगर में राहुल गांधी ने एक रैली को संबोधित किया। जिस दौरान उन्होनें अपने भाषण में बिना नाम लिए नरेंद्र मोदी पर निशाना साधाते हुए पनौती कहा..
Read more : मजदूरों की फंसी जिंदगी, बचाव दल को मिली बड़ी सफलता
पनौती है PM MODI..
भारत ने लगातार एक के बाद एक विश्व कप में कुल 10 मैच जीते हैं। लेकिन फाइनल का मुकाबला हारने की वजह से सोशल मीडिया पर पनौती शब्द का इस्तेमाल करते हुए पीएम पर निशाना साधा हैं। उदयपुर के वल्लभनगर में चुनावी रैली जनसभा को संबोधित करते हुए राहुला गांधी ने कहा, हमारे लड़के क्रिकेट विश्व कप जीत जाते लेकिन पनौती ने हरवा दिया। दरअसल, जनसभा में कुछ लोग पनौती- पनौती चिल्लाने लगे। इस पर राहुल गांधी ने कहा- अच्छा भला वहां हमारे लड़के विश्वकप जीत जाते, लेकिन पनौती ने हरवा दिया। टीवी वाले ये नहीं कहेंगे। लेकिन जनता जानती है। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी पहले कहते थे कि मैं ओबीसी हूं। हर भाषण में ओबीसी हूं। पिछड़ों का अपमान किया। मेरा अपमान किया। में पिछड़ा हूं। उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम के विश्वकप हारने के बाद ट्वीटर पर पनौती शब्द ट्रेंड करने लगा है।
वीडियो देखें : https://x.com/primetvindia/status/1726926360822903199?s=20
Read more : टीम इंडिया की हार का देश के प्रधानमंत्री को बताया जिम्मेदार, चौराहे पर तोड़ी गई टीवी
Rahul gandhi ने रौली में क्या कहा…
Congress नेता राहुल गांधी ने उदयपुर के वल्लभनगर में जनसभा के दौरान PM MODI पर जमकर तंज कसा और कहा PM मोदी का चेहरा पूरे दिन टीवी पर दिखता है क्योंकि वो अडाणी-अंबानी को आपका पैसा देते हैं। उस के बाद उन्होंने कहा, ‘आपने कभी किसी किसान, मजदूर को टीवी पर देखा है, नहीं।
आपको शाहरुख खान दिख जाएगा, ऐश्वर्या राय दिख जाएंगी, क्रिकेट मैच दिख जाएगा। किसान नहीं दिखने वाला। उधर मजदूर फंसे हुए हैं उत्तराखंड में, जमीन के नीचे। धंसे हुए हैं, 24 घंटे मीडिया क्रिकेट की बात कर रही है। यह अच्छी बात है। दो मिनट उनको भी दे दो। दो मिनट हमारे मजदूरों को भी दे दो। मीडिया में 24 घंटे नरेंद्र मोदी का चेहरा आता है। क्यों आता है? टीआरपी बढ़ती हैं क्योंकि नरेंद्र मोदी जी इनका काम करते हैं। अडाणी-अंबानी जी- मोदी जी बहुत अच्छा सौदा हैं। नरेंद्र मोदी जी जीएसटी का पैसा उधर भेजते हैं और वो इनका चेहरा इधर दिखाते हैं।
पीछे से Adani आकर जेब काट देता है..
Congress नेता ने पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए ऐश्वर्या राय और शाहरुख का नाम लेकर मिसाल दी। जिसके बाद उन्होनें कहा, आपका ध्यान कभी इधर जाएगा, कभी उधर जाएगा। जेबकतरा क्या करता है। वो कहता है भैया उधर देख। वो आपका ध्यान उधर करता है, दूसरी साइड से बंदा आकर जेब काट देता है। नरेंद्र मोदी जी का ध्यान आपका इधर-उधर करने का है। पीछे से अडाणी आकर जेब काट देता है। आप लोगों को कहते हैं हिंदू-मुस्लिम पीछे से अडाणी जेब काट देता है। आपको कहते हैं देखों ऐश्वर्या राय नाच रही है, पीछे से जेब काट दी। देखो भैया क्रिकेट चल रहा है, पीछे से जेब काट दी। वो देखो भैया शाहरुख डांस कर रहा है, पीछे से जेब काट दी। तो आपके साथ यह हो रहा है।