Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र (Maharashtra) में होने वाले विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है अगले महीने नवंबर में होने वाले चुनाव में महाविकास अघाड़ी और महायुति के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही है टीकट बंटवारे को लेकर दोनों ही गठबंधन में इन दिनों विचार-विमर्श का खूब दौर देखा जा रहा है जिसके चलते दिल्ली से लेकर मुंबई तक बैठकों का दौर जारी है।इस बीच चुनाव को लेकर महाविकास अघाड़ी में सीट बंटवारे पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
Read More: Saharanpur रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा टला, मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे
संजय राउत ने एकनाथ शिंदे पर साधा निशाना
संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा कि,सीट बंटवारे पर चर्चा लगभग समाप्त हो चुकी है छोटी पार्टियों के साथ भी इस पर चर्चा की जाएगी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) पर निशाना साधते हुए संजय राउत ने शिंदे गुट की शिवसेना को नकली शिवसेना बताया और कहा कि,नकली शिवसेना के लोग चर्चा के लिए बार-बार दिल्ली जाते हैं और वहां उठक-बैठक करते हैं।संजय राउत ने आगे कहा,एकनाथ शिंदे की शिवसेना की कमान दिल्ली में अमित शाह के हाथों में है बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना हमारे पास है उन्हें कभी सीट बंटवारे के लिए दिल्ली जाने की जरुरत नहीं पड़ती है उन दिनों भी भाजपा नेता सीट बंटवारे पर चर्चा के लिए मुंबई आते थे लेकिन दिल्ली में आज नकली शिवसेना का मालिक बैठा है इसलिए उन्हें चर्चा के लिए दिल्ली जाना पड़ता है।
शिंदे गुट की शिवसेना को बताया नकली शिवसेना
एकनाथ शिंदे गुट वाली शिवसेना को नकली शिवसेना करार देते हुए संजय राउत ने कहा शिंदे गुट की शिवसेना एक नॉन बायोलॉजिकल शिवसेना है अमित शाह (Amit Shah) ने इस नॉन बायोलॉजिकल शिवसेना को जन्म दिया है।आपको बता दें कि,288 विधानसभा सीटों वाले महाराष्ट्र (Maharashtra) में 20 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होना है जबकि वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी इससे पहले राज्य में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना,बीजेपी और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी महायुति सरकार बनाने की कोशिश में लगी है जबकि दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना,कांग्रेस और एनसीपी (शरद पवार) की महाविकास अघाड़ी महायुति सरकार को हटाने की कोशिश में लगी है।
आदित्य ठाकरे के सामने चुनावी मैदान में होंगे मिलिंद देवड़ा
महाराष्ट्र (Maharashtra) का विधानसभा चुनाव इस बार काफी दिलचस्प होने वाला है क्योंकि यह पहला मौका है जब यहां एनसीपी और शिवसेना दोनों प्रमुख दल दो भागों में बंट गए हैं राज्य की कई सीटें ऐसी हैं जिन पर शिवसेना बनाम शिवसेना और एनसीपी बनाम एनसीपी के उम्मीदवार सामने होंगे। इसी कड़ी में सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) वर्ली सीट पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं जिनको टक्कर देने के लिए एकनाथ शिंदे गुट की ओरसे मिलिंद देवड़ा को चुनावी मैदान में उतारे जाने की उम्मीद जताई है।मिलिंद देवड़ा वर्तमान में राज्यसभा सांसद हैं और दो बार दक्षिण मुंबई लोकसभा सीट से सांसद रह चुके हैं वर्ली सीट उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना के प्रभाव वाली सीट मानी जाती है।