Apple: अगर आप भी होली से पहले Apple की कोई डिवाइस खरीदने का सोच रहे हैं तो Vijay Sales ने आपके लिए Apple Days Sale की घोषणा कर दी है. इस सेल का फायदा उठाकर आप एप्पल ब्रांड के तमाम डिवाइसेस को सस्ते में खरीद सकते हैं.इसमें आपको काफी आकर्षक ऑफर देखने को मिलने वाले हैं.सेल की शुरुआत आज से हो रही है और 26 मार्च इसका आखिरी दिन है.
ऑफर के तहत मिलने वाले प्रोडक्ट्स की बात करें तो यहां पर आपको iPhone, MacBooks, iPads, Apple Watch, एयरपॉड्स और ऐप्पल केयर प्लस सबसे कम दाम मे देखने को मिल जाएंगे.जिसे आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और स्टोर दोनों से एक्सेस कर सकते हैं.वहीं अगर आपके पास HDFC बैंक कार्ड है तो आप इंस्टैंट डिस्काउंट भी हासिल कर सकते हैं,जिसके तहत 5 हजार रुपये का डिस्काउंट HDFC बैंक कार्ड पर मिल रहा है.इतना ही नहीं आप 10 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस हासिल कर सकते हैं।
read more: समाधान दिवस पर DM,SP के सामने युवक ने खुद को किया घायल,चाकू से किया वार
सेल में आईफोन 15 और 15 प्लस की कीमत
Apple Days Sale में आप लेटेस्ट iPhones को सस्ते में खरीद सकते हैं.सेल में iPhone 15 Pro का 1TB स्टोरेज वेरिएंट 1,62,990 रुपये में मिल जाएगा,जिसकी कीमत 1,84,900 रुपये है.HDFC कार्ड यूज करने पर आपको 3 हजार रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलेगा और आईफोन 15 को सेल प्राइज़ के तहत 70,490 रुपये में खरीदा जा सकता है, लेकिन बैंक डिस्काउंट के बाद फोन पर 4 हजार रुपये की छूट मिल जाएगी.जिसके बाद फोन की कीमत 66,490 रुपये हो जाती है.वहीं अगर iPhone 15 Plus की बात करें तो इसे सेल प्राइज के तहत 79,820 रुपये में खरीदा जा सकता है,लेकिन अच्छी बात ये है कि,इस पर 4000 रुपये का HDFC बैंक डिस्काउंट मिल रहा है.छूट के बाद फोन की कीमत 75,820 रुपये हो जाती है।
iPad पर भी मिलेगा डिस्काउंट
Apple Days Sale में iPad 9th Gen को आप 25,900 रुपये में खरीद सकते हैं.इस पर 2 हजार रुपये का बैंक डिस्काउंट मिलेगा.वहीं iPad 10th Gen को आप 3 हजार रुपये के डिस्काउंट के बाद 33,430 रुपये में खरीद सकेंगे.iPad Air 5th Gen को आप 50,680 रुपये में खरीद सकते हैं.इस पर भी 4000 रुपये का बैंक डिस्काउंट है।
MacBook पर ये है ऑफर
अब अगर वहीं मैकबुक की बात करें तो M3 चिप वाले MacBook Air को आप 1,09,900 रुपये में खरीद सकते हैं.इस पर 5000 रुपये का बैंक डिस्काउंट है और M1 चिपसेट वाले वेरिएंट को डिस्काउंट के बाद 74,900 रुपये में खरीद सकेंगे.जबकि M2 चिपसेट वाले MacBook Air को आप 84,900 रुपये में खरीद सकते हैं।
read more: ‘लोकतंत्र के महापर्व’ का ऐलान,आचार संहिता लगते ही प्रशासन ने दिखाई सख्ती