Madhya Pradesh Crime News : मध्य प्रदेश की राजधानी से बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक व्यवसाय के घर पुलिस ने देर रात रेड मारी और वहां से भारी मात्रा में कैश बरामद किया।ये मामला भोपाल के पंत नगर कॉलोनी की है। यहां कैलाश खत्री नाम के व्यक्ति के घर से नोटों की कई गड्डियाँ बरामद की गईं हैं।वहीं भारी मात्रा में कैश मिलने के बाद पुलिस ने कहा है कि आरोपी शख्स मनी एक्सचेंज के कारोबार का दावा कर रहा है जिसकी जांच की जा रही है साथ ही लोकसभा चुनाव की वजह से मध्य प्रदेश में पुलिस कैश पैसों को लेकर जगह-जगह छापेमारी कर रही है।फिलहाल पुलिस बरामद रकम की गिनती में जुटी है। ये गड्डियां एक रुपये से लेकर 500 के नोटों की हैं।
Read more : देर रात पुलिस एनकाउंटर में दो शातिर बदमाशों को लगी गोली..
1 रुपए के नोटों से लेकर पांच सौ रुपए तक के नोट की गडि्डयां शामिल

वहीं इस मामला के बारें भोपाल जोन की डीसीपी प्रियंका शुक्ला ने बताया कि-” कैलाश खत्री पंथ नगर अशोका गार्डन में स्वयं के मकान में पत्नी और बच्चों के साथ रहता है। वह जहांगीराबाद में दुकान का संचालन करता है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की कारोबारी के घर में बड़ी संख्या में कैश रखा है। आचार संहिता के चलते उसके घर पर गुरुवार देर रात को दबिश दी गई। यहां से पुलिस को बड़ी संख्या में पुराने फटे और कटे नोटों के साथ नए नोट मिले हैं। इन नोटों में 1 रुपए के नोटों से लेकर पांच सौ रुपए तक के नोट की गडि्डयां शामिल हैं।”
Read more : AMU में जमकर मारपीट, दो छात्र घायल,आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल..
मुंबई और आगरा तक जुड़ रहे तार

आपको बता दें कि पुलिस ने कैलाश खत्री से पूछताछ की तो उसने बताया कि वो पुराने कटे फटे नोट एक्सचेंज करने का काम करता है। इसके एवज में वह कमिशन लिया करता है। फटे नोट एक्सचेंज कराने पर एक लाख रुपए के बदले 75 हजार रुपए देता है। इस दौरान आरोपी ने अब तक की पूछताछ में पुलिस को बताया कि तीन साल पहले तक पुराने नोट एक बैंक में एक्सचेंज किया करता था, लेकिन अब बैंक ने नोट एक्सचेंज करना बंद कर दिया है, इसलिए वो आगरा और मुंबई में इन नोटों को कमिशन देकर बेचा करता है।