महोबा संवाददाता: रवीन्द्र मिश्रा
Mahoba: बुंदेलखंड के महोबा जिले की 29वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई और पूरे जनपद में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए. बुंदेली समाज द्वारा महोबा जिला बनवाने के लिए आंदोलन से जुड़कर संघर्ष करने वालों को याद करते हुए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने आंदोलन का नेतृत्व करने वाले संघ के तत्कालीन जिला प्रचारक स्वर्गीय पुष्कल सिंह को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी.
read more: 2 हफ्तों के अदंर धामी सरकार ने एक बार फिर IAS और PCS अफसरों का किया तबादला
स्वर्गीय पुष्कल सिंह स्मृति सम्मान समारोह आयोजित
शहर के आल्हा चौक स्थित अंबेडकर पार्क में महोबा जिले के गठन के 29 वर्ष पूरे होने पर बुंदेली समाज ने स्वर्गीय पुष्कल सिंह स्मृति सम्मान समारोह आयोजित किया. जिसमें जिला बनाने के आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले संघ के तत्कालीन जिला प्रचारक रहे स्वर्गीय पुष्कल सिंह के संघर्ष व प्रयासों को याद किया. साथ ही पूर्व विधायक अरिमर्दन सिंह नाना द्वारा किये गए महत्वपूर्ण योगदान की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित किया गया. अरिमर्दन सिंह नाना उस समय मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के आगे महोबा जिला बनाये जाने की माँग को लेकर जिद पर अड़ गए थे, कहते हैं कि मंत्री पद तक ठुकरा दिया था. आखिरकार लंबे संघर्ष के बाद 11 फरवरी 1995 को मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने महोबा जिला बनाने की घोषणा की थी.
पूर्व विधायक अरिमर्दन सिंह नाना ने कहा
आज महोबा जिले की 29वीं वर्षगाँठ के अवसर पर स्वर्गीय पुष्कल सिंह स्मृति सम्मान समारोह में सांसद कुँवर सिंह पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने महोबा जिला बनवाने के लिए किए गए सामूहिक प्रयासों व संघर्ष को याद करते हुए कहा कि वह सौभाग्यशाली हैं कि एबीवीपी के काम करते हुए उस समय उन्हें स्वर्गीय पुष्कल सिंह, पूर्व विधायक अरिमर्दन सिंह नाना व अन्य वरिष्ठ लोगों के साथ काम करने का अवसर मिला और महोबा जिला बनने के साक्षी बने.
सांसद ने कहा कि महोबा में जल्द ही मेडिकल कॉलेज बनेगा, इसके लिए सरकार प्रयासरत है. बुंदेलखंड राज्य बनाये जाने को लेकर उन्होंने कहा कि मैंने सदन में मांग उठाई है. भाजपा छोटे राज्यों की पक्षधर रही है, और भाजपा ही अलग बुंदेलखंड राज्य बनाएगी. पूर्व विधायक अरिमर्दन सिंह नाना ने कहा कि जिला बनवाने में मेरा कोई श्रेय नहीं है, ये जनता का श्रेय है, और जनता के आशीर्वाद से चुनकर ही मैंने सभी के सहयोग से जिला बनाये जाने की माँग उठाई थी.
read more: Akhilesh Yadav ने मिड डे मील को लेकर ट्वीट कर Yogi सरकार पर साधा निशाना