UPPSC Staff Nurse Recruitment 2023: मेडिकल क्षेत्र में नर्स की नौकरी तलाश रहे युवाओ के लिए एक सुनहरा अवसर है। उत्तर प्रदेश में यूपीपीएससी (उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग) ने स्टाफ नर्स के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 अगस्त 2023 से शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य पुरुष/ महिला 21 सितंबर तक आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 2240 स्टाफ नर्स पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें से 2069 पद महिलाओं के लिए और 171 पद पुरुष स्टाफ नर्सों के लिए है।
पद
महिला – 2069
पुरुष – 171
योग्यता
इस भर्ती के लिए आवदेन करने वाले उम्मीदवारों के पास साइंस के साथ 10 वीं, 12वीं के साथ जनरल नर्सिंग में डिप्लोमा और मिडवाइफरी या बीएससी नर्सिंग डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा यूपी नर्सिंग काउंसिल में पंजीकरण प्रमाण पत्र होना चाहिए।
आयु-सीमा
इन पदों की भर्ती लिए आवेदन करने वाले पुरुष और महिला उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए। नोटिफिकेशन के मुताबिक उम्र की गणना 1 जुलाई 2023 को ध्यान में रखकर की जाएगी। उम्मीदवार संबंधित विषय पर अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है।
read more: Lava Blaze 5G पर तगड़ा एक्सचेंज ऑफर…
आवदेन -शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 125 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि एससी/एसटी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 65 रुपये है। इसके साथ ही पीएच अभ्यर्थियों के लिए आवेदन- शुल्क 25 रुपये है। अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, ऑफलाइन ई-चालान आदि के माध्यम से कर सकते है।
वेतनमान
- पे स्केल लेवल-7
- पे मेट्रिक्स: 44900-142400 रुपये
ऐसे करें अप्लाई
- अभ्यर्थी सबसे पहले UPPSC की वेबसाइट uppsc.up.gov.in पर जाएं
- होम पेज पर दिए गए आवेदन पत्र पर क्लिक करें
- इसके बाद सावधानी पूवर्क आवेदन फॉर्म को भर दें
- आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर दें
- इसके बाद शुल्क का भुगतान कर दें.
- जांच के लिए इसका प्रिंट अपने पास सुरक्षित रख लें