Bullet Train Project Accident: अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया.प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य के दौरान एक निर्माणाधीन पुल ढह गया. इस हादसे में पुल का भारी कॉन्क्रीट मलबा गिरने से कई मजदूर फंस गए. हादसे के तुरंत बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया. यह हादसा माही नदी के पास चल रहे बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट में हुआ, और इस दर्दनाक घटना का वीडियो भी सामने आया है.
Read More: बेटी का नाम ‘दुआ’ रखने पर ट्रोलिंग का शिकार हुए Deepika Padukone और रणवीर सिंह, भड़के नेटिजन्स
एनएचएसआरसीएल का बयान
बताते चले कि, नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) ने इस हादसे पर बयान जारी किया है. एनएचएसआरसीएल के अनुसार, माही नदी पर मंगलवार, 5 नवंबर की शाम को तीन मजदूर कॉन्क्रीट ब्लॉकों के बीच फंस गए थे. राहत कार्य के दौरान एक मजदूर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन दुर्भाग्यवश दो मजदूरों के शव बरामद किए गए.
बुलेट ट्रेन परियोजना में पुलों का निर्माण
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के अंतर्गत गुजरात में कुल 20 नदी पुलों का निर्माण किया जाना है, जिसमें से 12 पुलों का निर्माण कार्य अब तक पूरा किया जा चुका है. एनएचएसआरसीएल के अनुसार, गुजरात के नवसारी जिले में खरेरा नदी पर 120 मीटर लंबा पुल हाल ही में 29 अक्टूबर 2024 को बनकर तैयार हुआ है. यह पुल बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के अन्य पुलों में से एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. परियोजना के तहत वापी और सूरत बुलेट ट्रेन स्टेशनों के बीच कुल नौ पुलों का निर्माण किया जाना है.
अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन परियोजना
अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन परियोजना का कुल लंबाई 508 किलोमीटर है, जिसमें गुजरात का 352 किलोमीटर और महाराष्ट्र का 156 किलोमीटर हिस्सा शामिल है. इस परियोजना के तहत मुंबई, ठाणे, विरार, बोइसर, वापी, बिलिमोरा, सूरत, भड़ूच, वडोदरा, आणंद/नडियाद, अहमदाबाद और साबरमती में कुल 12 स्टेशन बनाए जाएंगे. इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद अहमदाबाद और मुंबई के बीच की दूरी सिर्फ तीन घंटे में पूरी हो सकेगी, जबकि वर्तमान में इस सफर में छह से आठ घंटे का समय लगता है.
खरेरा नदी पर पुल और उसकी भौगोलिक स्थिति
नवसारी जिले में खरेरा नदी पर बने पुल का निर्माण कार्य 29 अक्टूबर 2024 को पूरा हुआ है. यह पुल, अंबिका नदी की सहायक नदियों में से एक खरेरा नदी पर बना है, जो गुजरात और महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित है. यह नदी वांसदा तालुका की पहाड़ियों से निकलती है और बुलेट ट्रेन के वापी स्टेशन से लगभग 45 किलोमीटर और बिलिमोरा स्टेशन से लगभग 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. इस परियोजना के पूरा होने के बाद यात्रा की गति और समय में बड़ा अंतर आएगा, लेकिन इस बीच हुए हादसे ने इस परियोजना की सुरक्षा और मजदूरों की सुरक्षा पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं.
Read More: UPI फ्रॉड से रहें सावधान! कहीं आप भी तो मैसेज के जरिए फर्जीवाड़े का शिकार नहीं हो रहे ?