लखनऊ संवाददाता- मोहम्मद कलीम
लखनऊ। एलडीए की प्रवर्तन जोन दो टीम ने मोहनलालगंज क्षेत्र में किसान पथ व अतरौली क्रासिंग के पास लगभग 16 बीघा में की जा रही दो अवैध प्लाटिंग को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त करा दिया। इस दौरान दोनों जगह मौके पर बनायी गयी सड़कें, नाली, बाउन्ड्रीवॉल, साइट ऑफिस आदि को भी तोड़ दिया गया। इसके अलावा जोन तीन की टीम ने कृष्णानगर और पारा बिना स्वीकृत मानचित्र के बनाए जा रहे रो-हाउस भवनों समेत चार अवैध निर्माणों को सील करा दिया।
Read more :रक्तदान शिविर का किया गया आजोजन, विधायक ने फीता काट किया उद्घाटन
अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर
प्रवर्तन जोन दो की जोनल अधिकारी प्रिया सिंह ने बताया कि मां पीताम्बरा स्टेट व अन्य द्वारा मोहनलालगंज में अतरौली क्रासिंग के पास लगभग 10 बीघा में अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य कराया जा रहा था। इसके अलावा मलखान यादव व अन्य किसान पथ के किनारे ग्राम-पुरनपुर में लगभग 6 बीघा जमीन पर अवैध प्लाटिंग करा रहे थे। प्राधिकरण से बिना मानचित्र स्वीकृत कराये की जा रही इन दोनों अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध विहित न्यायालय से ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किये गये थे। इसी आदेश के तहत पुलिस बल के सहयोग से अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करायी गयी।
कृष्णानगर और पारा में रो-हाउस समेत चार अवैध निर्माण सील
एलडीए की प्रवर्तन जोन तीन की टीम ने अभियान के तहत कृष्णानगर और पारा में बिना स्वीकृत मानचित्र के बनाए जा रहे रो-हाउस भवनों समेत चार अवैध निर्माणों को सील कर दिया।
अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया
प्रवर्तन जोन तीन के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि संकल्प श्रीवास्तव द्वारा कृष्णानगर के अलीनगर सुनहरा स्थित शुभम सिटी में एक तरफ 1800 वर्गफिट तथा दूसरी तरफ 18000 वर्गफिट में अवैध रूप से रो-हाउस भवनों का निर्माण कराया जा रहा था। इसके अलावा अनिल कुमार व अन्य पारा के हंसखेड़ा में महाराजा लॉन के निकट लगभग 1000 वर्गफिट में 4 दुकानों का निर्माण करा रहे थे। वहीं, प्रमोद कुमार सिंह व नरेन्द्र कुमार द्वारा बुद्धेश्वर के मायापुरम में सिद्धार्थ ग्लोबल स्कूल में लगभग 3000 वर्गफि ट में अवैध निर्माण कराया जा रहा था।
प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किये जा रहे इन अवैध निर्माणों को विहित न्यायालय से सीलिंग के आदेश पारित किये गये थे। इसी के तहत पुलिस के सहयोग से स्थलों को सील कर दिया गया।