उ0प्र0 (हरदोई): संवाददता – हर्षराज
हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई में लोनार थाना क्षेत्र के बावन धर्मकांटा के पास एक बाइक सवार के सामने अचानक भैंस आने से टकरा गयी। हादसे में बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई जबकि उसका साथी गंभीर रुप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया। चिकित्सकों ने इलाज के दौरान एक को मृत घोषित कर दिया। मृतक का शव पुलिस ने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास किया। इसी दौरान बावन सीएचसी पहुंचे परिजनों ने मृतक की सांस चलने को लेकर हंगामा काट दिया।
हरदोई किसी काम से जा रहा था मृतक
शाहजहांपुर जिले के अल्हागंज थाना क्षेत्र के बगिया निवासी सौरभ पुत्र मित्रपाल अपने साथी अजीत पुत्र राजीव निवासी चाऊंपुर थाना हरपालपुर के साथ हरदोई जा रहा था। इसी बीच बावन जगदीशपुर मार्ग पर एक धर्मकांटा के पास सौरभ जैसे ही पहुंचा, तभी उसकी बाइक सड़क पर अचानक भैंस आने से टकरा गई। इस हादसे में सौरभ के सिर में गंभीर चोट लग गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका साथी अजीत बुरी तरह घायल हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने सौरभ को मृत घोषित कर दिया और अजीत का प्राथमिक उपचार शुरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास किया।
परिजन डॉक्टर और पुलिस लापरवाही का आरोप लगाकर काटा हंगामा
इसी बीच सूचना पर परिजनों के साथ पहुंचे सौरभ के ससुर ने उसकी सांस चलने की बात कहकर हंगामा काट दिया। इस दौरान उसने पंचनामा न भरने की बात कही और उसका उपचार कराने के लिए बोला। फिर क्या था मौके पर पहुंची लोनार समेत अन्य थानों की फोर्स ने मामले को शांत कराया। साथ ही दोनों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। वहां भी सौरभ के परिजनों ने डॉक्टर और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर काफी देर तक हंगामा काटा।
इस दौरान परिजनों ने सौरभ को मृतक घोषित करने और 3 घंटे तक इलाज न मिलने में लापरवाही पर मौत होने का आरोप लगाया। फिलहाल पुलिस ने परिजनों को शांत कराकर शव कब्जे में लिया और पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में पुलिस अधिकारियों ने जांच कर विधिक कार्रवाई की बात कही है।