Union Budget 2024: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज से लोकसभा सांसद अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बजट 2024 पर चर्चा के दौरान केंद्र की भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश को इस बजट से कोई विशेष लाभ नहीं मिला.
Read More: UP में Love Jihad पर होगी अब जिंदगी भर की सजा,योगी सरकार ने सख्ती के लिए सदन में पेश किया बिल
महंगी बिजली और किसानों की समस्याएं
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश को सबसे महंगी बिजली मिल रही है. उन्होंने कहा कि किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई है और सरकार ने एक भी नई मंडी नहीं बनाई है. उन्होंने सवाल उठाया कि एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) पर कानूनी गारंटी क्यों नहीं है. यादव ने दावा किया कि अब तक उत्तर प्रदेश के बिजली का कोटा नहीं बढ़ा है और लाखों किसान आत्महत्या कर रहे हैं.
रोजगार और नौकरियों की कमी
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि आज सबसे बड़ा संकट रोजगार और नौकरियों का है. उन्होंने सवाल किया कि जो स्कीम सरकार लाई है, क्या वे नौजवानों को पक्की नौकरी दिलाएंगी? क्या पांच हजार रुपये में किसी का भविष्य बन सकता है? सपा नेता ने दावा किया कि वर्क फोर्स ट्रेनिंग देकर जो लोग बनाए जा रहे हैं, उन्हें उद्योगपति शोषित करेंगे.
Read More: संसद के बजट सत्र में NDA और विपक्ष के बीच तीखी बहस,BJP सांसद ने कहा कुछ ऐसा कि शुरु हो गया हंगामा..
अग्निवीर योजना पर टिप्पणी
बताते चले कि सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने अग्निवीर योजना पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि जो नौजवान फौज की तैयारी कर रहे हैं, वे इसे कभी स्वीकार नहीं कर सकते.
बीजों की नई किस्म और नैचुरल फार्मिंग
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि अगर 100 से ज्यादा नई किस्म के बीज लाने की योजना है, तो बजट में नैचुरल फार्मिंग पर जोर देने की बात क्यों कही गई? उन्होंने सवाल किया कि ये दोनों कैसे एक दूसरे के पूरक हो सकते हैं.आगे उन्होंने रेल हादसे और पेपर लीक का मुद्दा उठाया. सपा प्रमुख ने कहा कि रेल हादसे और पेपर लीक में प्रतियोगिता चल रही है.
Read More: UP Assembly में योगी सरकार का अनुपूरक बजट,औद्योगिक मिशन के लिए दिये साढ़े 7 करोड़ रुपये
अनुराग ठाकुर की प्रतिक्रिया
जब अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने अग्निवीर का मुद्दा उठाया, तो बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा कि अग्निवीर योजना से 100% रोजगार मिलेगा. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को ज्ञान देना बंद करना चाहिए. अखिलेश यादव के इन आरोपों ने बजट 2024 पर चर्चा को और गरमा दिया और लोकसभा में तीखी बहस का माहौल बना. उन्होंने यूपी के किसानों और नौजवानों की समस्याओं को उठाते हुए केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए, वहीं बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने उनका कड़ा प्रतिवाद किया.
Read More: Rahul Gandhi के भाषण पर पीयूष गोयल ने दिया जवाब,बोले-NDA को UPA से विरासत में खराब अर्थव्यवस्था मिली