मथुरा संवाददाता: प्रताप सिंह
Loksabha Election 2024: मथुरा जनपद से 2024 के लोकसभा प्रत्याशी के रूप में बहुजन समाज पार्टी से सुरेश सिंह ने बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन किया. नामांकन करने के उपरांत उनके समर्थकों के द्वारा माला व पटुका पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया. वहीं प्रत्याशी सुरेश सिंह ने कलेक्ट्रेट में स्थित चौधरी चरण सिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया.
read more: Congress नेता रणदीप सुरजेवाला ने हेमा मालिनी पर की विवादित टिप्पणी,भड़क उठी BJP
ये नेता रहे मौजूद
इस दौरान उनके साथ बहुजन समाज पार्टी के पूर्व मंत्री व कद्दावर नेता पंडित श्याम सुंदर शर्मा भी मौजूद रहे साथी ही पार्टी के जिला अध्यक्ष समेत तमाम पदाधिकारी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. बहुजन समाज पार्टी से 2024 के लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी सुरेश सिंह मथुरा जनपद के निवासी हैं, जो मथुरा जनपद में सौंख रोड पर स्थित बाबा कडेरा सिंह स्कूल के संचालक व पूर्व आईआरएस अधिकारी भी हैं।
सुरेश सिंह ने मीडिया से की बातचीत
प्रत्याशी सुरेश सिंह ने नामांकन के उपरांत मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उनका प्रथम मुद्दा है कि मथुरा जनपद का सांसद मथुरा का ही निवासी होना चाहिए और मथुरा जनपद की सड़कों की हालत खराब बनी हुई है जिनका सुधार होना चाहिए एवं मथुरा की सभी जनता की हर एक समस्या का समाधान करना ही उनका मुख्य उद्देश्य है।
read more: देश के कई राज्यों में Heat wave का अलर्ट,पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी