BSF foiled infiltration attempt: बांग्लादेश (Bangladesh) सीमा पर एक बार फिर से अवैध घुसपैठ की कोशिश को विफल करते हुए सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पांच बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। मेघालय फ्रंटियर के पीआरओ ने गुरुवार को इस घटना की जानकारी दी। ये सभी संदिग्ध नागरिक एक ऑटो रिक्शा में सवार होकर सीमा पार करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन बीएसएफ के अधिकारियों को देखकर भागने लगे।
ऑटो रिक्शा पर सवार थे घुसपैठिए
पीआरओ ने बताया कि बीएसएफ (BSF) के गश्ती दल ने 2 अक्टूबर को एक ऑटो रिक्शा को सीमा के निकट रुकते हुए देखा। जैसे ही वहां के सैनिकों ने उन्हें देखा, घुसपैठिए रिक्शा से बाहर निकलकर भागने का प्रयास करने लगे। हालांकि, बीएसएफ के जवानों ने उनकी त्वरित कार्रवाई से उन्हें पकड़ लिया। पकड़े गए सभी आरोपी बांग्लादेश के नागरिक हैं और उन्होंने बताया कि वे चेन्नई से आए थे, जहां वे एक कपड़ा फैक्ट्री में काम कर रहे थे।
पुलिस स्टेशन को सौंपे गए आरोपी
पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिकों को बाद में वेस्ट गारो हिल्स जिले के डालू पुलिस स्टेशन में सौंप दिया गया। बीएसएफ ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अवैध घुसपैठ की रोकथाम के लिए अपनी निगरानी बढ़ा दी है।
असम में भी पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिक
इससे पहले, 1 अक्टूबर को असम पुलिस ने राज्य के दक्षिण सलमारा और करीमगंज जिलों में चौदह अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा था। इनकी पहचान मोहम्मद अरिफुल इस्लाम, मोहम्मद मोनिर हुसैन, मोफजल हुसैन, मोहम्मद मिजानुर रहमान, अब्यदुल्ला हसन, अशरफुल इस्लाम, माणिक मिया, नोबी हुसैन, वलीउल उल्लाह, हजरत अली, सोफिकुल इस्लाम, मोमिनुक हक और फुरकान अली के रूप में की गई है।
भारतीय आईडी के साथ पकड़े गए नागरिक
इन बांग्लादेशी नागरिकों में से नौ के पास भारतीय आधार कार्ड भी पाए गए हैं, जो उनकी पहचान को लेकर सवाल खड़ा करता है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि बांग्लादेश में फैली अशांति के कारण हमने अवैध घुसपैठियों पर नज़र रखने के लिए अपने उपायों को कड़ा कर दिया है। इस अवधि में कुल 108 अवैध घुसपैठियों को पकड़ा गया है।
सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (CM Himanta Biswa) ने कहा कि जब से बांग्लादेश में तनाव बढ़ा है, तब से बीएसएफ ने घुसपैठ की कोशिशों को लेकर काफी सक्रियता दिखाई है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य की सुरक्षा के लिए अवैध प्रवासियों को पकड़ना और उन्हें भारत की सीमा से बाहर रखना बेहद जरूरी है। बांग्लादेशी नागरिकों की अवैध घुसपैठ को रोकने के लिए बीएसएफ और असम पुलिस की सक्रियता सराहनीय है।