कानपुर संवाददाता- उत्कर्ष सिंह
कानपुर देहात: थाना शिवली के अंतर्गत पारिवारिक विवाद के चलते जीजा ने साले की फावड़े से काटकर निर्मम हत्या कर दी हत्या करने के बाद वह मौके से फरार हो गया। वहीं ग्रामीणों से मिली सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
दोनों के बीच विवाद हो गया…
कानपुर देहात के थाना शिवली के ग्राम प्रतापपुर उदैत में रहने वाले विश्वनाथ उर्फ विशंभर का पारिवारिक विवाद उनके जीजा राकेश से चल रहा था। जिसके चलते मंगलवार की भोर दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि राकेश ने अपने साले विश्वनाथ के ऊपर फावड़े से हमला कर दिया। जिसमें विश्वनाथ की मौके पर ही मौत हो गई।
फॉरेंसिक टीम के साथ शिवली थाने की पुलिस पहुंची…
जमीन पर खून से लथपथ पड़े विश्वनाथ के शव को छोड़कर राकेश मौके से फरार हो गया। वहीं ग्रामीणों ने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर फॉरेंसिक टीम के साथ शिवली थाने की पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
पारिवारिक विवाद चल रहा था…
वहीं पूरे मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडे ने बताया कि दोनों के बीच पारिवारिक विवाद चल रहा था। जिसके चलते विश्वनाथ के बहनोई राकेश ने घटना को अंजाम दिया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। नियमानुसार विधि कार्रवाई की जा रही है।