रायपुरः छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक हृदय विदारक घटना सामने आयी है। रायपुर के आंरग थानाक्षेत्र के चरौदा गांव की घटना है। जहां पर एक ही परिवार के तीन मासूमों की कुएं में गुएं में गिरकर मौत हो गई। मरने वाले बच्चों मे दो सगे भाई- बहन और एक चचेरा भाई शामिल है। इस घटना से पूरे परिवार में मातम छा गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चों के शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। इसके साथ पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
अमरुद तोड़ते समय हुआ हादसाः
Read more; कानपुर में भीषण सड़क हादसा, शव के शिनाख्त में जुटी पुलिस
बता दे रविवार को चरौदा गांव के एक ही परिवार के तीन मासूम घर से बाहर घूमनें निकलें थें। गांव के बाहर ब्यारा में एक बहुत बड़ा कुआं है। उसी कुएं के बगल में एक अमरुद का पेड़ लगा था। तीनों अमरुद के पेड़ पर चढ़कर अमरुद तोड़ने लगे। अमरुद तोड़ते समय पेड़ का डाल अचानक टूट गई। डाल टूटने से तीनों मासूम कुएं में गिरने से मौत हो गई। आंरग थाना प्रभारी कमला पुसाम ठाकुर ने बताया कि मरने वालों में केशर साहू (8 वर्ष), उल्लास साहू (5 वर्ष), यह दोनों गांव के रहने वाले सोमनाथ साहू के एक बेटा और एक बेटी थे। इसके अलावा सोमनाथ के भाई जितेन्द्र का बेटा पेयस साहू (4 वर्ष) भी इन्ही के साथ खेल रहा था। कुएं मे गिरकर चचेरे भाई पेयस की मौत हो गई।
देर बाद तक बच्चे नहीं लौटे घर, तो घरवालों ने की चानबीनः
तीनों बच्चें घर के बाहर खेल रहे थे। बच्चे खेलते-खेलते गांव के बाहर की तरफ चलें गये। जब तीनों बच्चें देर बाद तक अपने घर नही लौटे तो परिवार के लोगो को चिंता होने लगी। जिसके बाद से परिजन अपने बच्चों को आस- पास खोजने के लिए निकल गये। परिजनों को ब्यारा गांव के पास कुएं के ऊपर लगी जाली टूटी दिखी। और अमरुद की डाल टूटी दिखने से परिवार के लोग की संका और बढ़ गई। परिवार के लोगों को किसी अनहोनी की आशंका हुई जिसके बाद कुएं की तालाशी ली गई। जहां पर तीनों बच्चें मृत पाये गए। तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।