मैनपुरी संवाददाता – अमर जीत सिंह
Uttar Pradesh: जनपद मैनपुरी के विकासखंड जागीर क्षेत्र के चौधरी सूरज सिंह महाविद्यालय जागीर में चल रहे एनसीसी के दस दिवसीय कैम्प का रविवार को एनसीसी के हैड क्वार्टर से आये ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर अरुण यादव ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ब्रिगेडियर ने विभिन्न कैंपों में जाकर निशानेबाजी, फायरिंग, मैप रीडिंग, ड्रिल मॉक, खेलकूद व ट्रैफिक नियमों के दिये जा रहे प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पीने के पानी व मैस में जाकर भोजन की क्वालिटी भी चेक की।
Read more: गंगा का खतरनाक स्तर, गांवों में घुसा पानी
शिविरों में चल रहा प्रशिक्षण –
आपको बता दे कि ब्रिगेडियर के शिविर में पहुंचते ही एनसीसी की बालिका कैडेटों के द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर के साथ सलामी दी गई। और बटालियन-3 मैनपुरी के द्वारा आयोजित दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में विभिन्न कॉलेजों के पांच सैकड़ा के लगभग कैडेट्स प्रशिक्षण ले रहे हैं।
प्रशिक्षण शिविर में कैम्प कमांडेंट करनलल जे एस कौशल, करनल एसपी सिंह, ट्रेनिंग ऑफीसर रामकिशोर, दिलशेर कुरील, शशांक द्विवेदी, योगेश जादौन, प्रदीप कुमार, साहब खान के द्वारा दिये जा रहे प्रशिक्षण की जानकारी हासिल की।
जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन
अहिरवा फर्दपुर रोड स्थित बालाजी ग्लोबल एकेडमी पर जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता मैनपुरी ताइक्वांडो संघ के सचिव योगेश माथुर की देख-रेख में संपन्न हुई। सर्वप्रथम कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि राजेश कुमार एडिशनल एसपी, रामजी मिश्रा अपर जिलाधिकारी, संतोष कुमार सीओ सिटी ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया।
संघ के पदाधिकारी व शिक्षकों ने मुख्य अतिथियों को शॉल व प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। अपर जिलाधिकारी व एडिशनल एसपी ने फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
ताइक्वांडो का महत्व
छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में संगीत व नृत्य की रंगारंग प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाई। प्रतियोगिता में 12 टीमों ने भाग लिया जिसमें अलग-अलग विद्यालयों से करीब 200 खिलाड़ी मौजूद रहे। राजेश कुमार सिंह ने कहा कि ताइक्वांडो एक ऐसा खेल है, जिसमें आत्मरक्षा का कौशल है।और यह खेल जीवन में अनुशासन सीखाता है, जो हमें शक्तिशाली बनाता है। गंभीरता से अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ने की सीख देता है।
वर्तमान समय में बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ खेल भी बहुत जरूरी है। ताइक्वांडो खेल आत्मरक्षा की कला है। वही मुख्य कोच योगेश कुमार ने कहा ताइक्वांडो खेल से बच्चों का मानसिक और शारीरिक विकास होता है। ताइक्वांडो को सीखकर बच्चे स्वावलंबी बनते हैं और आत्मरक्षा करने के लिए तत्पर होते हैं। मंच का संचालन सुप्रिया सक्सेना ने किया।