Araria Bridge Collapse: बिहार के अररिया (Araria) जिले के सिकटी प्रखंड में एक बार फिर पुल हादसा सामने आया है। बिहार के अररिया में उद्घाटन से पहले ही पुल गिर गया। बकरा नदी के पड़रिया घाट पर बना करोड़ों की लागत का पुल ध्वस्त होकर नदी में समाया। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
Read more: कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का Video वायरल, पाकिस्तानी डॉन को दे रहा था ईद की बधाई
घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप
स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुल के निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया था। जिससे यह पुल उद्घाटन से पहले ही नदी में ढह गया। यह पुल पहले बने पुल के एप्रोच कट जाने के बाद बनाया गया था। लोगों का कहना है कि हाल ही में पुल के एप्रोच पथ को बहाल करने का काम शुरू किया गया था, लेकिन उससे पहले ही यह हादसा हो गया।
Read more: अक्षय कुमार की नई फिल्म ‘सरफिरा’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज…फिल्म में दिखेगा एक्शन और रोमांस!
सांसद और विधायक ने ठेकेदार पर लगाया आरोप
अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह और सिकटी भाजपा विधायक विजय कुमार मंडल ने इस हादसे को संवेदक और विभागीय लापरवाही का परिणाम बताया है। उन्होंने पुल की पाइलिंग में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए संवेदक पर गुणवत्ता विहीन काम करने का आरोप लगाया। सांसद ने मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए जिम्मेदार संवेदक और विभागीय अधिकारियों पर कार्रवाई करने की बात कही है।
Read more: मशहूर सिंगर अल्का याग्निक हुई रेयर डिसऑर्डर की शिकार, सोशल मीडिया पर किया खुलासा
निर्माण योजना के तहत बना था पुल
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क निर्माण योजना (Prime Minister Rural Road Construction Scheme) के तहत बने इस पुल की लागत 7.79 करोड़ रुपये थी। 182 मीटर लंबे इस पुल का निर्माण 2021 में शुरू हुआ था। शुरुआती दौर में इसकी लागत 7 करोड़ 80 लाख थी, लेकिन बाद में नदी की धारा बदलने और एप्रोच सड़क की वजह से कुल लागत 12 करोड़ हो गई थी। यह पुल जून 2023 में बनकर तैयार हुआ, लेकिन इस पर आवागमन नहीं हो रहा था।
Read more: प्याज और सोने की कीमतों में उछाल, आम जनता की परेशानियां बढ़ी
निर्माण में अनियमितता का आरोप
ग्रामीणों ने पुल के निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाया है। ग्रामीणों के अनुसार, पिछले दो दिनों से पुल के स्लैब में दरारें दिख रही थीं और मंगलवार को अचानक से भरभराकर पुल गिर पड़ा। इस पुल का निर्माण केंद्र सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग के अंतर्गत पड़ोसी जिला किशनगंज के ठेकेदार सिराजुर्रहमान ने कराया था।
कांग्रेस ने कसा तंज
बिहार के अररिया में पुल गिरने से भयंकर हादसा हो गया। इस बात को लेकर विपक्ष पीछे कैसे रह सकता था। वहीं इसको लेकर अब कांग्रेस (Congress) ने तंज कसा है। यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने कहा है कि “उद्घाटन से पहले बिहार में डबल इंजन की सरकार का पुल नदी में बहा।”