PM Modi: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार जीत के बाद आज अपने पहले वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे जहां पीएम मोदी का मंच पर यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वागत किया.इस दौरान पीएम मोदी के संबोधन से पहले सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए काशी नगरी के लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा,हम सब ने बदलती हुई काशी को देखा है.एक काशी जो आज एक नए क्लेवर और नई काया के साथ दुनिया भर में अपनी नई आध्यात्मिक और सांस्कृतिक पहचान बना रही है….पिछले 10 वर्ष में इस नई काशी के कायाकल्प में न सिर्फ हजारों-करोड़ों रुपए लगे हैं बल्कि दुनिया ने इसे बदलते हुए देखा है।
Read More:लोकसभा अध्यक्ष के नाम को लेकर NDA दलों की महत्वपूर्ण बैठक,इन नामों को लेकर अटकलें हुईं तेज
काशी नगरी में PM मोदी का दो दिवसीय दौरा
मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में केंद्रीय कृषि मंत्री बने शिवराज सिंह चौहान ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीड़ है और किसान उसकी आत्मा है.उन्होंने कहा,भाजपा का मानना है कि…किसान भगवान है और किसान की सेवा भगवान की पूजा है.किसान और खेती के प्रति प्रधानमंत्री मोदी और हमारी सरकार की प्रतिबद्धता है कि उन्होंने प्रधानमंत्री बनने के बाद अगर कोई पहली फाइल साइन की तो किसान सम्मान निधि को किसानों के खाते में डालने की फाइल साइन की।
Read More:लखनऊ एयरपोर्ट पर महिला यात्री ने किया हंगामा, रोकने पर सुरक्षाकर्मी के हाथ पर काटा
किसान सम्मान निधि की जारी की 17वीं किस्त
आपको बता दें कि,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014,2019 और 2024 के लोकसभा चुनाव में वाराणसी निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा और तीनों बार जीत दर्जकर पीएम मोदी देश के प्रधानमंत्री बने.तीसरी बार जीत दर्ज करने के बाद पीएम मोदी आज पहली बार वाराणसी पहुंचे यहां उन्होंने किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी की और कृषि सखी प्रोग्राम के तहत प्रशिक्षण पाने वाली महिलाओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए।जनसभा में मौजूद लोगों की भीड़ को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा,चुनाव जीतने के बाद आज हम पहली बार बनारस आया हूं.मैं बनारस की जनता को नमस्कार करता हूं…काशीवासियों के असीम स्नेह से मुझे तीसरी बार देश का प्रधान सेवक बनने का सौभाग्य मिला है.काशी के लोगों ने लगातार तीसरी बार अपना प्रतिनिधि चुनकर मुझे धन्य कर दिया है…अब तो मां गंगा ने भी जैसे मुझे गोद ले लिया है…मैं यहीं का हो गया हूं।
Read More:BJP ने कांग्रेस पर लगाया ‘परिवारवाद’ का आरोप ,रायबरेली और वायनाड सीटों को लेकर बवाल शुरु
तीसरी बार प्रधानमंत्री चुना इसलिए आपको डबल बधाई-PM
पीएम मोदी ने कहा,काशी के लोगों ने तो सिर्फ सांसद नहीं बल्कि तीसरी बार प्रधानमंत्री भी चुना है इसलिए आप लोगों को डबल बधाई.इस चुनाव में देश के लोगों ने अभूतपूर्व जनादेश दिया है.पीएम मोदी ने कहा,यहां इतनी बड़ी संख्या में हमारी माताएं-बहनें उपस्थित हैं.माताओं-बहनों के बिना खेती की कल्पना भी असंभव है इसलिए अब खेती को नई दिशा देने में भी माताओं-बहनों की भूमिका का विस्तार किया जा रहा है.नमो ड्रोन दीदी की तरह कृषि सखी कार्यक्रम ऐसा ही एक प्रयास है….हमने आशा कार्यकर्ताओं के रूप में बहनों का काम देखा है,हमने बैंक सखियों के रूप में डिजिटल इंडिया बनाने में बहनों की भूमिका देखी है….अब हम कृषि सखी के रूप में खेती को नई ताकत मिलती देखेंगे.आज 30 हजार से अधिक सहायता समूहों को कृषि सखी के रूप में प्रमाणपत्र दिए गए हैं.अभी 12 राज्यों में ये योजना शुरू हुई है….आने वाले समय में पूरे देश में हजारों समूहों को इससे जोड़ा जाएगा.ये अभियान 3 करोड़ लखपति दीदीयां बनाने में भी मदद करेगा।