Loksabha Election 2024:भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए शनिवार को पहले चरण में 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है.इसमें यूपी की 51 सीटों पर पार्टी ने प्रत्याशियों का ऐलान किया है जबकि बाकी बची सीटों पर प्रत्याशियों के चयन के लिए भाजपा की आज महत्वपूर्ण बैठक होनी है.बैठक से पहले अनुमान जताया जा रहा है कि,जारी करने वाली अपनी दूसरी लिस्ट में पार्टी यूपी के 7 बड़े सांसदों का टिकट काट सकती है.इसके अलावा कुछ अन्य सांसदों के टिकट कटने की भी आशंका है इनमें से कुछ सांसद विवादों में भी रहे हैं जिसके कारण पीएम मोदी इस बार ऐसे सांसदों का टिकट काट सकते हैं इसकी चर्चा खूब जोर-शोर से है।
Read More:PM मोदी ने मेट्रो रेल सेवा को दिखाई हरी झंडी,CM योगी ने बैठकर किया मेट्रो ट्रेन में सफर
यूपी की 7 सीटों पर टिकट कटने की सुगबुगाहट
भाजपा की कोर कमेटी की बैठक में कई महत्वपूर्ण सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया जाना है.इसमें से कुछ सीटें ऐसी भी हैं जिन पर सांसदों का विवादों से नाता रहा है.यूपी की जिन 7 सीटों पर सांसदों के टिकट कटने की सुगबुगाहट सबसे तेज है उसमें सुल्तानपुर से मेनका गांधी,पीलीभीत से वरुण गांधी,कैसरगंज से सांसद बृजभूषण शरण सिंह,बदायूं से सांसद संघमित्रा मौर्या,गाजियाबाद से सांसद डॉ.वीके सिंह,प्रयागराज से सांसद रीता बहुगुणा जोशी और बलिया से सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त का नाम शामिल है।
Read More:Facebook,Instagram हुआ ठप तो Mark Zuckerberg को लगी करोड़ों की चपत
बृजभूषण शरण सिंह के टिकट पर भी लटकी तलवार
आपको बता दें कि,इन सीटों पर जिन भाजपा सांसदों का टिकट कटने जा रहा है उनमें से ज्यादातर सांसदों का विवादों से नाता रहा है या फिर वो खुद राजनीतिक पारी से संन्यास लेने का मन बना चुके हैं.बीते कुछ समय से पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरूण गांधी पार्टी लाइन से हटकर बयान देते रहे हैं.युवाओं से जुड़े मुद्दे,बेरोजगारी और किसानों की समस्याओं पर वरुण गांधी अक्सर पीएम नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ की नीतियों की आलोचना करते रहे हैं।इसके अलावा कुश्ती संघ के अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह पहलवानों से जुड़े मुद्दों को लेकर बीते साल विवादों में रहे हैं.प्रयागराज से रीता बहुगुणा जोशी ने अपने बेटे के राजनीतिक करियर की शुरुआत करने के लिए संन्यास की घोषणा की थी,इस वजह से भी उनका टिकट कटना लगभग तय है।
Read More:जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में अवैध निर्माण पर SC ने पूर्व वन मंत्री हरक सिंह रावत को लगाई कड़ी फटकार
संघमित्रा मौर्य का भी टिकट कटना तय!
बदायूं से सांसद संघमित्रा मौर्य के भी टिकट पर इस बार संकट के बादल मंडरा रहे हैं.जाहिर है संघमित्रा मौर्य अपने पिता और पूर्व सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरितमानस और सनातन हिंदू धर्म को लेकर दिए गए विवादित बयान का कभी विरोध करते नहीं दिखी हैं.बदायूं में राजनीतिक समीकरण को देखते हुए और प्रत्याशी के चयन को लेकर भाजपा लगातार अन्य किसी को टिकट देने के लिए विचार बना रही है इसका खुलासा पार्टी की ओर से जारी होने वाली दूसरी लिस्ट में होने वाला है।फिलहाल भाजपा की कोर कमेटी की बैठक में ना सिर्फ यूपी की बची हुई सीटों को लेकर बल्कि अन्य सीटों को लेकर भी चर्चा होनी है.जाहिर है कि,चुनाव तारीखों के ऐलान से पहले भाजपा सभी लोकसभा सीटों पर उतारे जाने वाले प्रत्याशियों के चयन पर मंथन कर चुकी है लेकिन इंतजार है तो अब सिर्फ प्रत्याशियों के नामों के ऐलान का।