Brahm Singh Tanwar: देशभर में इस समय दीपावली की धूम है और इसी शुभ अवसर पर दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक ब्रह्म सिंह तंवर (Brahm Singh Tanwar) ने आम आदमी पार्टी (AAP) की सदस्यता ग्रहण कर ली है. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की उपस्थिति में ब्रह्म सिंह तंवर और उनके कई सहयोगी आप में शामिल हुए. अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने उन्हें पार्टी की टोपी और पटका पहनाकर आप में उनका स्वागत किया.
दिल्ली के विकास में ब्रह्म सिंह तंवर का योगदान
बताते चले कि, इस अवसर पर अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ब्रह्म सिंह तंवर (Brahm Singh Tanwar) के दिल्ली के विकास में महत्वपूर्ण योगदान की सराहना की. उन्होंने कहा, “तंवर जी पिछले पचास वर्षों से दिल्ली के लोगों की सेवा में सक्रिय रहे हैं. उनके आप में शामिल होने से नई ऊर्जा आएगी और दिल्ली के विकास को और रफ्तार मिलेगी.” उन्होंने ब्रह्म सिंह तंवर की उपस्थिति को पार्टी के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया और दिल्ली में उनकी सेवा को आगे बढ़ाने की उम्मीद जताई.
चुनावी तैयारियों के बारे में क्या बोले अरविंद केजरीवाल ?
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से चुनाव की तैयारी के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “हम तो चुनाव के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. हमें विश्वास है कि इस बार भी बहुमत से आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी. हम अपने काम के आधार पर वोट मांगते हैं. ” केजरीवाल ने बताया कि ब्रह्म सिंह तंवर (Brahm Singh Tanwar) जैसे वरिष्ठ नेता का आप में आना यह दर्शाता है कि उनकी पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार कर रही है और उनकी विचारधारा लोगों को आकर्षित कर रही है.
ब्रह्म सिंह तंवर का आप में शामिल होने का फैसला
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में ब्रह्म सिंह तंवर (Brahm Singh Tanwar) ने अपने फैसले की वजहें भी साझा की. उन्होंने बताया कि वह लंबे समय से दिल्ली के लोगों की सेवा करते आ रहे हैं, और अब आम आदमी पार्टी में जुड़कर समाज सेवा जारी रखने का संकल्प लिया है. उन्होंने कहा, “मैं पूरी निष्ठा से आम आदमी पार्टी का हिस्सा बना हूँ और केजरीवाल जी का धन्यवाद करता हूँ.” तंवर ने यह भी बताया कि उनके साथ कई कार्यकर्ता भी आम आदमी पार्टी में शामिल होने के लिए तैयार हैं.
बीजेपी छोड़ने का कारण
बीजेपी छोड़ने के फैसले पर ब्रह्म सिंह तंवर (Brahm Singh Tanwar) ने कहा कि उन्होंने पार्टी में कई सालों तक काम किया और आम आदमी पार्टी के कामकाज को करीब से देखने के बाद यह निर्णय लिया. उन्होंने कहा, “जब मैं नाबालिग था, तभी से बीजेपी में काम करता आ रहा हूं. अब मुझे लगा कि आप में रहकर समाज के लिए बेहतर काम कर पाऊंगा। केजरीवाल जी के मार्गदर्शन से मुझे यह निर्णय लेने में आसानी हुई, और इसके लिए मैं उनका आभारी हूं. “